चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार (Churu Police Operation Prahar) के तहत कार्रवाई करते हुए 150 किलोग्राम डोडा पोस्त (Churu Police Caught 150 Kg Doda Poppy) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है.
दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी कंटेनर में दवाइयों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे. जिस पर 150 किलो डोडा पोस्त चुरा जब्त कर 37 वर्षीय हिमाचल प्रदेश निवासी तस्कर जसवीर सिंह और 48 वर्षीय मोहिंद्र को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया है.
तस्करों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सदर थाना पुलिस को सौंपी गई है. थाना अधिकारी ने बताया की जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए है.
गिरफ्तार आरोपियों से शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि, यह अवैध डोडा पोस्त जावरा मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश ले जा रहे थे. पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.