चूरू. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 तक पहुंच गया है. जिला मुख्यालय पर बुधवार को वार्ड संख्या 7 की 50 वर्षीय महिला और निकटवर्ती रतननगर कस्बे के दो युवकों की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई. यह दोनों युवक दूसरे राज्य से यहां लौटे थे. रतननगर कस्बे में दो युवक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद यहां ना कर्फ्यू लगेगा और ना ही कंटेनमेंट जोन बनाकर किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि इन दोनों युवकों के बाहर से आने के तुरंत बाद ही रतननगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया था. इसलिए यह किसी अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आए हैं. बीसीएमओ डॉ. एहसान गोरी ने बताया कि यह 20 लोग बस से और चार लोग कार से रतननगर पहुंचे थे.
पढ़ें- कोटा: जेके लोन अस्पताल की पांचों संक्रमित महिलाओं के नवजात की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. वहीं, बुधवार को जिला मुख्यालय के ANM नर्सिंग सेंटर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन लोगों के कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिए गए, जो क्वॉरेंटाइन में थे. बीसीएमओ डॉक्टर अहसान गोरी ने बताया कि बुधवार को 30 लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए गए.