चूरू. सदर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए घंटेल गांव निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट का आरोप था, जिसका मामला सदर थाना चूरू में पांच नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ 21 जुलाई को मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने का दर्ज हुआ था.
मामले में सदर थाना पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी अन्य फरार चल रहे घंटेल निवासी विक्रम सिंह और भवानी सिंह को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने गांव गाजसर के पास शराब ठेके के सेल्समैन को शराब ले जाते समय बीच सड़क पर रोककर उसके साथ मारपीट की थी, जिसमें शराब ठेके के सेल्समैन के चोट आई थी. पूरा मामला अवैध शराब से भी जुड़ा हुआ था.
यह भी पढ़ेंः चूरू: लूट की योजना बनाते 6 शातिर नकबजन गिरफ्तार, धारदार हथियार भी बरामद
सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि पुलिस मामले में गंगा सिंह, प्रदीप सिंह और शक्ति सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी विक्रम सिंह और भवानी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला अवैध शराब और मारपीट से जुड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों ने पहले पिकअप में तस्करी हो रही अवैध शराब की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे.