ETV Bharat / state

चूरू: हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - वांछित अपराधियों की धरपकड़

चूरू में सादुलपुर इलाके के हमीरवास थाना पुलिस रविवार को हत्या के रूप में फरार चल रहे 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

churu news, चूरू समाचार
हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:54 PM IST

सादुलपुर (चूरू). इन दिनों राजस्थान में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हमीरवास थाना पुलिस ने रविवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्या के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहे थे. वहीं, थाना पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान जैसे ही थिरपाली बड़ी गांव की रोही में सुहागो की ढाणी की ओर रास्ते पर पहुंचे. इस दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर शक होने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब देने पर आरोपी झुंझुुनु निवासी 26 वर्षीय प्रमोद कुमार की तलाशी ली गई. इस पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही दूसरा युवक 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ लोडिया की तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- जालोरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी ने की हत्या

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने बीते 2 अप्रैल की रात्रि को नरेश उर्फ झिंडिया का अपहरण कर अपने साथियों के साथ उसकी हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ सोनू निवासी थिरपाली बड़ी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या मामले में जेल भिजवा चुकी है.

वहीं, इस मामले में आरोपी प्रमोद एवं अभिषेक उर्फ लोडिया मामले में फरार चल रहे थे. जिन्हें गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सादुलपुर (चूरू). इन दिनों राजस्थान में वांछित अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के हमीरवास थाना पुलिस ने रविवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्या के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहे थे. वहीं, थाना पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान जैसे ही थिरपाली बड़ी गांव की रोही में सुहागो की ढाणी की ओर रास्ते पर पहुंचे. इस दौरान दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिस पर शक होने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया.

हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब देने पर आरोपी झुंझुुनु निवासी 26 वर्षीय प्रमोद कुमार की तलाशी ली गई. इस पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल 7.65 एमएम बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही दूसरा युवक 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ लोडिया की तलाशी ली गई, तो उसके पास से तीन जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बरामद किए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- जालोरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, पड़ोसी ने की हत्या

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने बीते 2 अप्रैल की रात्रि को नरेश उर्फ झिंडिया का अपहरण कर अपने साथियों के साथ उसकी हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ सोनू निवासी थिरपाली बड़ी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या मामले में जेल भिजवा चुकी है.

वहीं, इस मामले में आरोपी प्रमोद एवं अभिषेक उर्फ लोडिया मामले में फरार चल रहे थे. जिन्हें गश्त के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.