चूरू. जिले में पंचायती राज चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. चूरू जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में सोमवार को चूरू जिले के 95 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही जिले के सभी तहसीलों से नियुक्त प्रशिक्षकों को डॉ. जेबी खान के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया. यह ट्रेंड ट्रेनर अब मतदान कार्मिकों को ट्रेड करेंगे.
पढ़ें- चूरू: 358 सफाईकर्मियों का कंबल देकर सम्मान
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने अपने आतिथ्य संबोधन में सभी प्रशिक्षकों को चुनाव से संबंधित मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया. प्रशिक्षण सत्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम की तकनीकी बारीकियों के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गयी. इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम से जबकि पंच चुनाव मतपेटियों से करवाए जाएंगे. बता दें कि सोमवार को जिला परिषद सभागार में इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले की सातों तहसीलों से 95 मास्टर ट्रेनरों को ट्रेंड किया गया.