चूरू. जिले में सड़क हादसे में एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) के स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट को नगर परिषद के ऑटो टिपर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 21 वर्षीय एमबीबीएस थर्ड ईयर स्टूडेंट आशुतोष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - जयपुर: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का मामला
तेज गति के चलते हुआ हादसा
वहीं हादसे के बाद नगर परिषद के ऑटो टिपर का ड्राइवर ऑटो सहित मौके से फरार हो गया. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज का थर्ड ईयर स्टूडेंट 21 वर्षीय आशुतोष शर्मा बाइक पर सवार होकर पंखा सर्किल की ओर जा रहा था. तभी तेज गति से आ रहे नगर परिषद के ऑटो टिपर ने बाइक सवार मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट को पीछे से टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें - Barmer: पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने बताया आखिर क्यों नही हो पा रही पाक जेल से गेमराराम की रिहाई!
खून से लतपत तड़पता रहा स्टूडेंट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट सड़क पर खून से लतपत कई देर तक तड़पता रहा. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड (Emergency Ward) में पहुँचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया जाएगा.