ETV Bharat / state

तीन हजार लीटर डीजल सहित आरोपी गिरफ्तार, गांवों में करता था तस्करी - सादुलपुर (चूरू)

पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमवार को एक चलता फिरता पेट्रोल पंप पकड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग-52 स्थित लसेड़ी गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तीन हजार लीटर डीजल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को भी कब्जे में ले लिया.

Tanker with three thousand liters of diesel seized
तीन हजार लीटर डीजल समेत टैंकर जब्त
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:10 PM IST

सादुलपुर (चूरू). राष्ट्रीय राजमार्ग-52 स्थित गांव लसेड़ी के निकट पुलिस ने एक चलता-फिरता पेट्रोल पंप पकड़ लिया. एक युवक टैंकर में तीन हजार लीटर अवैध डीजल लेकर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही टैंकर अपने कब्जे में ले लिया.

तीन हजार लीटर डीजल समेत टैंकर जब्त

डीएसपी रामप्रताप बिशनोई एवं जिला स्पेशल टीम चूरू ने यह कार्रवाई की है. डीएसपी ने बताया कि गश्त के दौरान जिला स्पेशल टीम प्रभारी जोगेन्द्र सिंह मयपुलिस दल के साथ लसेड़ी टोल नाके पर गश्त कर रही थी. तभी एक टैंकर हरियाणा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिसको रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया जिससे पुलिस को शक हो गया. पुलिस ने जांच की तो टैंकर में ही दुकान की तरह शटर लगा हुआ था. खोलकर देखा गया तो उसमें पेट्रोल पंप एवं बैट्रियां थी तथा टैंकर डीजल से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो-दो हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, 14 साल से थे फरार

पुलिस ने चालक गौरखपुर निवासी श्यामलाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अवैध डीजल तस्करी और बिक्री करते पाए जाने जो कि पैट्रोलियम उत्पाद अनुज्ञापन एवं नियंत्रणादेश 1990 तथा मोटर स्पीड एवं हाई स्पीड की डीजल आपूर्ति एवं वितरण तथा पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री के नियमों का उल्लंघन करना पाए जाने के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: अलवर : बैंक आए उपभोक्ता की जेब से डेढ़ लाख चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

टैंकर में करीब तीन हजार लीटर डीजल व टैंकर के आगे बनाए हुए केबिन में डीजल मापताप करने की मशीन तथा बैट्रियां रखी हुई हैं. चालक के पास लाइसेंस और परमिशन संबंधी कागजात नहीं थे. यह भी बताया कि भारत पेट्रोलियम श्याम फिलिंग स्टेशन गौरखपुरा से भरकर डीजल लाया गया है तथा हरियाणा व राजस्थान के डीजल के भाव में अंतर होने के कारण डीजल को सादुलपुर तहसील के सिधमुख सहित अनेक गांवों एवं निकटवर्ती झुंझुनू के गांव मलसीसर आदि में डीजल बेचता था.

टैंकर तीन पार्ट में बना हुआ था. प्रत्येक की क्षमता 1500-1500 लीटर है तथा पीछे के दो ब्लाॅक डीजल से भरे हुए थे. आगे का ब्लाॅक खाली था तथा टैंकर के आगे एक लोहे की केबिन बनाकर उसमें एक मशीन तथा बैट्रियां रखी हुई थीं जिसके माध्यम से डीजल का मापतोल किया जाता था. पुलिस ने टैंकर से मूल आरसी भी बरामद की है जो कि चालक के नाम से है. इस पर पता श्याम पेट्रोल पंप एसएच-41, राजगढ़-झुंझुनू रोड मंदरूपपुरा मलसीसर झुंझुनू लिखा हुआ है तथा एक नोटबुक भी मिली ही जिसमें डीजल बेचने के उधार तथा नकद का हिसाब लिखा हुआ है.

सादुलपुर (चूरू). राष्ट्रीय राजमार्ग-52 स्थित गांव लसेड़ी के निकट पुलिस ने एक चलता-फिरता पेट्रोल पंप पकड़ लिया. एक युवक टैंकर में तीन हजार लीटर अवैध डीजल लेकर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही टैंकर अपने कब्जे में ले लिया.

तीन हजार लीटर डीजल समेत टैंकर जब्त

डीएसपी रामप्रताप बिशनोई एवं जिला स्पेशल टीम चूरू ने यह कार्रवाई की है. डीएसपी ने बताया कि गश्त के दौरान जिला स्पेशल टीम प्रभारी जोगेन्द्र सिंह मयपुलिस दल के साथ लसेड़ी टोल नाके पर गश्त कर रही थी. तभी एक टैंकर हरियाणा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिसको रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया जिससे पुलिस को शक हो गया. पुलिस ने जांच की तो टैंकर में ही दुकान की तरह शटर लगा हुआ था. खोलकर देखा गया तो उसमें पेट्रोल पंप एवं बैट्रियां थी तथा टैंकर डीजल से भरा हुआ था.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो-दो हजार के 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, 14 साल से थे फरार

पुलिस ने चालक गौरखपुर निवासी श्यामलाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे अवैध डीजल तस्करी और बिक्री करते पाए जाने जो कि पैट्रोलियम उत्पाद अनुज्ञापन एवं नियंत्रणादेश 1990 तथा मोटर स्पीड एवं हाई स्पीड की डीजल आपूर्ति एवं वितरण तथा पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री के नियमों का उल्लंघन करना पाए जाने के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: अलवर : बैंक आए उपभोक्ता की जेब से डेढ़ लाख चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

टैंकर में करीब तीन हजार लीटर डीजल व टैंकर के आगे बनाए हुए केबिन में डीजल मापताप करने की मशीन तथा बैट्रियां रखी हुई हैं. चालक के पास लाइसेंस और परमिशन संबंधी कागजात नहीं थे. यह भी बताया कि भारत पेट्रोलियम श्याम फिलिंग स्टेशन गौरखपुरा से भरकर डीजल लाया गया है तथा हरियाणा व राजस्थान के डीजल के भाव में अंतर होने के कारण डीजल को सादुलपुर तहसील के सिधमुख सहित अनेक गांवों एवं निकटवर्ती झुंझुनू के गांव मलसीसर आदि में डीजल बेचता था.

टैंकर तीन पार्ट में बना हुआ था. प्रत्येक की क्षमता 1500-1500 लीटर है तथा पीछे के दो ब्लाॅक डीजल से भरे हुए थे. आगे का ब्लाॅक खाली था तथा टैंकर के आगे एक लोहे की केबिन बनाकर उसमें एक मशीन तथा बैट्रियां रखी हुई थीं जिसके माध्यम से डीजल का मापतोल किया जाता था. पुलिस ने टैंकर से मूल आरसी भी बरामद की है जो कि चालक के नाम से है. इस पर पता श्याम पेट्रोल पंप एसएच-41, राजगढ़-झुंझुनू रोड मंदरूपपुरा मलसीसर झुंझुनू लिखा हुआ है तथा एक नोटबुक भी मिली ही जिसमें डीजल बेचने के उधार तथा नकद का हिसाब लिखा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.