चूरू. देश में फैली कोरोना महामारी अब जानलेवा साबित होती जा रही है. राज्य और केंद्र की सरकार भी बार-बार इस महामारी को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों को इससे सतर्क और सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है तो जिले में कोरोना महामारी से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चूरू के जासासर गांव के 45 वर्षीय युवक ने मंगलवार को बीकानेर अस्पताल में दम तोड़ दिया.
युवक की मौत के बाद लिया गया उसका सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले सुजानगढ़ तहसील के एक गांव के युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है तो तारानगर तहसील की एक महिला भी कोरोना से जंग हार चुकी है.
यह भी पढ़ेंः चूरू: रोशनी से जगमगाता नजर आएगा चूरू का धर्मस्तुप
जानकारी अनुसार जासासर गांव का यह 45 वर्षीय युवक 2 जुलाई को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती हुआ था. जो कोर्निक लीवर डिजिज और पोर्टल हाईपरटेंशन से पीड़ित था, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. उसकी मौत के बाद सैम्पल लिया गया और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
344 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
सीएमएचओ भंवरलाल ने बताया कि मंगलवार को तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 344 पहुंच गया है. वहीं जिले में अभी तक 322 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों का चिकित्सक आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार कर रहे हैं.