चूरू. जिले में चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के मेन मार्केट में कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चार दुकानों के ताले तोड़ लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया है. एक के बाद एक टूटे दुकानों के ताले के बाद व्यापारियों में भी पुलिस के प्रति रोष है.
बाजार के व्यापारियों ने चोरी के विरोध में बाजार बंद रखने का आह्वान कर दिया. वहीं गढ़ चौराहे पर एकत्रित हुए दुकानदारों के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता भी पहुंचे. उन्होंने लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर सीओ सुख विंदर पॉल, एएसपी योगेंद्र फौजदार पहुंचे और व्यापारियों से बाजार खोलने का निवेदन किया.
वहीं घटना के मामले में पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटैज में अहम सुराग मिला है. जिसमें चोरी का समय भी सुबह 5 से 6 बजे के बीच का आ रहा है. पुलिस को मिले एक सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक बाइक पर आते दिख रहे हैं और एक दुकान के पास दो युवक ताले तोड़ अंदर आते हुए दिख रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि पांच से छः चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.