चूरू. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना मंगलवार सवेरे 9 बजे से जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शुरू होगी. मतगणना की समस्त तैयारियां जिला प्रशासन ने यहां पूरी कर ली हैं. मतगणना के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है. सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सर्किल से धर्मस्तूप तक की मुख्य सड़क मार्ग को बेरिकेट्स लगा पूर्णतया बंद कर दिया गया है. यातायात प्रभारी रजीराम ने बताया कि मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.
मतगणना के दौरान चप्पे चप्पे पर रहेंगे पुलिस के जवान
451 पुलिसकर्मियों का जाप्ता यहां मतगणना के दौरान मौजूद रहेगा. एसपी परिस देशमुख के सुपरविजन में तीन एएसपी, 19 सब इंस्पेक्टर, 25 एएसआई सहित पुलिसकर्मी मतगणना स्थल सहित उसके आस पास के इलाके में चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- राजस्थान में किसानों के भारत बंद आह्वान को कई राजनीतिक दलों का मिला समर्थन
मतगणना के दौरान मुख्य सड़क मार्ग बंद रहेगा, जिसके चलते धर्मस्तूप से कलेक्ट्रेट की ओर आने वाले बड़े वाहनों को पुरानी सड़क होकर पंखा सर्किल की ओर आना होगा और कलेक्ट्रेट से धर्मस्तूप की ओर आने वाले वाहनों को पंखा सर्किल की ओर से होकर ही आना होगा. मतगणना स्थल के आसपास के इलाकों को भी बेरिकेट्स लगा सील कर दिया गया है.
फोटोयुक्त प्रवेश पत्र से ही मिलेगा पास
मतगणना स्थल पर बिना फोटो युक्त प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा. बता दें कि मंगलवार सवेरे 9 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में पहले पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य होगा. इसके पश्चात जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. वहीं जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ताओं को 11:30 बजे प्रवेश मतगणना स्थल पर दिया जाएगा.
बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
पंचायत चुनाव को लेकर बीकानेर जिले में जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान को लेकर मंगलवार को तस्वीर साफ हो जाएगी. मंगलवार को बीकानेर जिले में नौ पंचायत समिति के साथ ही जिला परिषद सदस्यों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना होगी. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि नौ बजे से जिले तीनो पंचायत समिति सदस्य के लिए मरना शुरू होगी. इसके बाद जिला परिषद के 29 वार्डों के लिए मतगणना 12 बजे बाद से शुरू होगी.
पढ़ें- गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं...साल के आखिर तक गठित हो जाएगी नई राज्य इकाई : माकन
बीकानेर जिले में कुल 9 पंचायत समिति हैं, जिनमें से हाल ही में दो नई बनी पंचायत समिति पूगल और बज्जू भी शामिल है. पूर्व में 7 पंचायत समितियों में 4 में भाजपा और 2 कांग्रेस का बोर्ड था. वहीं जिला परिषद में पिछले 25 सालों से कांग्रेस का ही कब्जा है और अब तक भाजपा एक बार भी अपना जिला प्रमुख नहीं बना पाई है. ऐसे में दोनों पार्टियां अपने स्तर पर जोड़तोड़ के प्रयास में है. कांग्रेस से खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल की पुत्री सरिता चौहान, पत्नी आशादेवी के साथ ही कोलायत से महेंद्र चौहान जिला प्रमुख के दावेदार हैं. वहीं भाजपा से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.