चूरू. रतनगढ़ में देर रात वार्ड 35 में खेमका पार्क के पास स्थित मोहनलाल श्योराण के मकान में खड़ी जीप को चोरी करने आए अज्ञात चोरों ने घर से बाहर निकाल लिया. जीप जब रास्ते पर ले जाने के बाद स्टार्ट नहीं हुई तो अज्ञात चोरों ने उसे आग के हवाले कर दिया. इससे जीप पूरी तरह जल गई.
यह भी पढ़े: अभिनेता सलमान खान हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट में नहीं हुए आज पेश, 16 जनवरी को अगली सुनवाई
सुबह जब घर के लोग निकले तो दरवाजा खुला पड़ा था और दो अज्ञात लोगों के पदचिन्ह घर में बने हुए थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जीप को घर से बाहर निकालने में 2 लोग शामिल रहे. जीप को बाहर निकालने के बाद स्टार्ट नहीं होने पर उसको आग लगाई गई है. घटना की सूचना रतनगढ़ पुलिस को दी गई. रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में अभी तक जीप मालिक की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, सुबह 4 बजे ही निकल जाता था चोरी करने
कोटा शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने साइकिल और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों से 5 मोटरसाइकिल और 29 साइकिलें चुराई थी. अधिकांश साइकिल इसमें मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की थी.