चूरू. जिले के आपणी पाठशाला के बच्चे न सिर्फ पढ़ाई में आगे निकल रहे हैं बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. इसी आपणी पाठशाला के महज सात साल के अशोक का गाना फेसबुक पर ट्रेंड कर रहा है. अशोक द्वारा गाया दो गाना फेसबुक पर 18 मिलियन बार देखा जा चुका है.
एक साल पहले गाया गाना, मचा रहा फेसबुक पर धूम
धर्मवीर जाखड़ ने बताया कि अशोक ने यह गाना आपणी पाठशाला में एक साल पहले गाया था. अशोक को पाठशाला के बालसभा में बच्चों को गाना सुनाने के लिए कहा था. उस समय अशोक ने यह गाना गाया. उसका यह गाना सबको पसंद आया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौत्तम जब पाठशाला आई, उस समय अशोक ने जो गाना गाया उसे फेसबुक पर शेयर किया गया.
![राजस्थान न्यूज, आपणी पाठशाला चूरू, rajasthan news, churu news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5879884_chur.jpg)
उस गाने को एक महीने में ही 11 मिलियन बार देखा जा चुका है. जबकि तीन दिन पहले अशोक के गाए गए गाने को 7 मिलियन बार देखा गया. वहीं बड़ी संख्या में लोग कमेंट्स कर उसकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आवाज में दम है और एक दिन अशोक गायन के क्षेत्र में बुलंदियों को छुएगा.
![राजस्थान न्यूज, आपणी पाठशाला चूरू, rajasthan news, churu news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5879884_churu.jpg)
यह भी पढ़ें. Special : पिता की ठुकराई बच्ची को पुलिस ने लिया गोद, पढ़ा-लिखाकर बनाएंगे कलेक्टर
आपणी पाठशाला की शुरूआत चुरू के पुलिस कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने गरीब और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए की थी. इन बच्चों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने का नेक काम अब रंग ला रहा है. कभी शराबी पिता से प्रताड़ित मासूम अशोक और उसकी मां मंजू के जीवन में सिवाय दुख और परेशानी के कुछ भी नहीं था. मंजू की मां को मजदूरी ना मिलने पर दो वक्त के खाने के लिए भीख मांगना कर गुजारा करना पड़ता था.
अशोक को पढ़ाना और लिखना तो दूर की बात थी. जिसके बाद अशोक की मां आपणी पाठशाला से जुड़ी. आज अशोक आपणी पाठशाला में कक्षा दो में पढ़ता है. वहीं उसकी मां को पाठशाला में ही काम मिल गया.
संगीत शिक्षक मिले तो होगा निखार
वहीं धर्मवीर बताते है कि अशोक की आवाज हर किसी को पसंद आ रही है. अगर, वह संगीत शिक्षक के मार्गदर्शन में रियाज करे तो उसकी आवाज में और भी निखार आएगा. जाखड़ कहते हैं कि आने वाले समय में अशोक ना केवल आपणी पाठशाला बल्कि चूरू का नाम रोशन करेगा ऐसी उम्मीद है.