ETV Bharat / state

सिद्धमुख में डकैतीः आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ICICI बैंक में की 30 लाख की लूट - Loot Churu in ICICI Bank

शुक्रवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. ग्राहक और स्टॉफ कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश करीब 30 लाख रुपए लूटकर ले गए.

Loot Churu in ICICI Bank, बैंक में लूट चूरू
आईसीआईसीआई बैंक में लूट चूरू
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:45 PM IST

सादुलपुर (चूरू). सिद्धमुख में कार में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक में डकैती को अंजाम दिया. ग्राहक और स्टॉफ कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश करीब 30 लाख रुपए लूटकर ले गए. सभी के मोबाइल छिनने के बाद लौटते वक्त दशहत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. घटनास्थल से कुछ दूरी पर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जहां पर सिद्धमुख सहित तारानगर, साहवा आदि के पुलिसकर्मी तैनात थे.

आईसीआईसीआई बैंक में लूट चूरू

लूट की जानकारी लगने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. बाद में पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया. बाद में घेराबंदी कर तीन को तांबा खेडी-हासियावास के बीच से दबोचा. संदिग्धों की निशानदेही पर निर्माणधीन मकान में छिपे चौथे और दो अन्य को सरकारी स्कूल से पकड़ा. नकाबपोशों की उम्र 20 से 25 के बीच बताई जा रही है, बोलचाल से युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं. कार की तलाशी में दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, मैगजीन सहित दो तलवार बरामद की गई है. सूचना पर एएसपी भरतराज भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब डेढ़ बजे बैंक के सामने एक कार आकर रूकी. दरवाजा खोलते हुए युवक तेजी से उतरा और बैंक गॉर्ड की कनपटी पर बंदूक तानकर उसे अंदर ले गए. इसके बाद उसके दूसरे साथी बंदूक लेकर बैंक में दाखिल हुए. नकाबपोश ने गन पाइंट पर स्टॉफ और ग्राहकों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. इस दौरान ग्राहक और बैंक कर्मियों के मोबाइल भी छिन लिए. घटना से कुछ देर पहले स्टॉफ कर्मियों ने चाय का ऑर्डर दिया था. ऐसे में चाय वाला बैंक के गेट पर पहुंचा, वहां हथियार बंद नकाबपोशों को देखा तो उसकी धूजणी छूट गई. घबराया हुआ टी-स्टॉल पहुंचा व ग्रामीणों को इस बारे में बताया. ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस कर्मियों को सूचना दी.

पढ़ें- कोहरा बना कालः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो अलग अलग हादसों में 4 की मौत

काउंटर पर रखा कीमती सामान उड़ाया

घटना के दौरान बैंक में अधिकतर लोग कैश जमा करवाने के लिए पहुंचे थे. एक पेट्रोल पंप संचालक करीब 15 लाख रुपए लेकर पहुंचा था, काउंटर पर रुपए रखकर जमा करवाने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान नकाबपोश लुटेरे पहुंच गए. उन्होंने काउंटर पर रखें 15 लाख रुपए थैले में डाले. बाद में बैंककर्मियों से चाबी लेकर सारे लॉकर खंगाले और करीब 30 लाख रुपए लेकर कार लेकर भाग गए.

मोबाइल ने दी लोकेशन

घटना के दौरान पुलिसकर्मी तहसील पर चल रहे धरने पर थे, बैंक डकैती के बारे में पता चलने पर घटना स्थल पर पहुंचे. बाद में सिद्धमुख थानाधिकारी ने धर्मसिंह ने एक ग्राहक की मोबाइल लोकेशन निकालकर ग्रामीणों के साथ पीछा करना शुरू कर दिया. थानाधिकारी की ओर से लुटेरों को रूकने का इशारा किया. लेकिन, रफ्तार तेज कर ली. चेतावनी के तौर पर दो-तीन हवाई फायर किए तो नकाबपोश घबरा गए व गाड़ी रोक दी. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया. पकड़े गए युवकों को देखकर पुलिस कर्मी चौंक गए. लुटेरों ने बताया कि उनका एक साथी निर्माणाधीन मकान और दो स्कूल में छिपे हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर शेष रहे तीनों को दबोच लिया.

पुलिस जल्द खोलेगी राज

गिरफ्तार किए गए डकैत हरियाणा के आदतन अपराधी बताए जा रहे है. पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर बैंक डकैती के साथ ही कई सनसनीखेज वारदात खोलने के प्रयास किये जायेंगे. डकैतों को पकड़ने में सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

सादुलपुर (चूरू). सिद्धमुख में कार में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक में डकैती को अंजाम दिया. ग्राहक और स्टॉफ कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश करीब 30 लाख रुपए लूटकर ले गए. सभी के मोबाइल छिनने के बाद लौटते वक्त दशहत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. घटनास्थल से कुछ दूरी पर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जहां पर सिद्धमुख सहित तारानगर, साहवा आदि के पुलिसकर्मी तैनात थे.

आईसीआईसीआई बैंक में लूट चूरू

लूट की जानकारी लगने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. बाद में पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया. बाद में घेराबंदी कर तीन को तांबा खेडी-हासियावास के बीच से दबोचा. संदिग्धों की निशानदेही पर निर्माणधीन मकान में छिपे चौथे और दो अन्य को सरकारी स्कूल से पकड़ा. नकाबपोशों की उम्र 20 से 25 के बीच बताई जा रही है, बोलचाल से युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं. कार की तलाशी में दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, मैगजीन सहित दो तलवार बरामद की गई है. सूचना पर एएसपी भरतराज भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब डेढ़ बजे बैंक के सामने एक कार आकर रूकी. दरवाजा खोलते हुए युवक तेजी से उतरा और बैंक गॉर्ड की कनपटी पर बंदूक तानकर उसे अंदर ले गए. इसके बाद उसके दूसरे साथी बंदूक लेकर बैंक में दाखिल हुए. नकाबपोश ने गन पाइंट पर स्टॉफ और ग्राहकों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. इस दौरान ग्राहक और बैंक कर्मियों के मोबाइल भी छिन लिए. घटना से कुछ देर पहले स्टॉफ कर्मियों ने चाय का ऑर्डर दिया था. ऐसे में चाय वाला बैंक के गेट पर पहुंचा, वहां हथियार बंद नकाबपोशों को देखा तो उसकी धूजणी छूट गई. घबराया हुआ टी-स्टॉल पहुंचा व ग्रामीणों को इस बारे में बताया. ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस कर्मियों को सूचना दी.

पढ़ें- कोहरा बना कालः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो अलग अलग हादसों में 4 की मौत

काउंटर पर रखा कीमती सामान उड़ाया

घटना के दौरान बैंक में अधिकतर लोग कैश जमा करवाने के लिए पहुंचे थे. एक पेट्रोल पंप संचालक करीब 15 लाख रुपए लेकर पहुंचा था, काउंटर पर रुपए रखकर जमा करवाने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान नकाबपोश लुटेरे पहुंच गए. उन्होंने काउंटर पर रखें 15 लाख रुपए थैले में डाले. बाद में बैंककर्मियों से चाबी लेकर सारे लॉकर खंगाले और करीब 30 लाख रुपए लेकर कार लेकर भाग गए.

मोबाइल ने दी लोकेशन

घटना के दौरान पुलिसकर्मी तहसील पर चल रहे धरने पर थे, बैंक डकैती के बारे में पता चलने पर घटना स्थल पर पहुंचे. बाद में सिद्धमुख थानाधिकारी ने धर्मसिंह ने एक ग्राहक की मोबाइल लोकेशन निकालकर ग्रामीणों के साथ पीछा करना शुरू कर दिया. थानाधिकारी की ओर से लुटेरों को रूकने का इशारा किया. लेकिन, रफ्तार तेज कर ली. चेतावनी के तौर पर दो-तीन हवाई फायर किए तो नकाबपोश घबरा गए व गाड़ी रोक दी. इस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया. पकड़े गए युवकों को देखकर पुलिस कर्मी चौंक गए. लुटेरों ने बताया कि उनका एक साथी निर्माणाधीन मकान और दो स्कूल में छिपे हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर शेष रहे तीनों को दबोच लिया.

पुलिस जल्द खोलेगी राज

गिरफ्तार किए गए डकैत हरियाणा के आदतन अपराधी बताए जा रहे है. पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर बैंक डकैती के साथ ही कई सनसनीखेज वारदात खोलने के प्रयास किये जायेंगे. डकैतों को पकड़ने में सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Intro:
सादुलपुर. सिद्धमुख में कार में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन नकाबपोशों ने दिनदहाड़े शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक डकैती को अंजाम दिया। ग्राहक व स्टॉफ कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 30 लाख लूटकर ले गए। सभी के मोबाइल छिनने के बाद लौटते वक्त दशहत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर किसानों का धरना चल रहा था। जहां पर सिद्धमुख सहित तारानगर, साहवा आदि के पुलिस कर्मी तैनात थे। बैंक लूट की घटना की जानकारी लगने पर पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। बाद में पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन गांवों के लोग लुटेरों का पीछा किया। बाद में घेराबंदी कर तीन को तांबा खेडी-हासियावास के बीच से दबोचा। बाद में संदिग्धों की निशानदेही पर निर्माणधीन मकान में छिपे चौथे व दो अन्य को सरकारी स्कूल से पकड़ा। नकाबपोशों की उम्र 20-25 बताई जा रही है, बोलचाल से युवक हरियाणा के बताए जा रहे हैं। कार की तलाशी में दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, मैगजीन सहित दो तलवार बरामद की है। सूचना पर एएसपी भरतराज मौके पर पहुंचे।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब डेढ़ बजे बैंक के सामने एक कार आकर रूकी। दरवाजा खोलते हुए युवक तेजी से उतरा व बैंक गॉर्ड की कनपटी पर बंदूक तानकर उसे अंदर ले गए। इसके बाद उसके दूसरे साथी बंदूक लेकर बैंक में दाखिल हुए। नकाबपोश ने गन पाइंअ पर स्टॉफ व ग्राहकों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। इस दौरान ग्राहक व बैंक कर्मियों के मोबाइल भी छिन लिए। घटना से कुछ देर पहले स्टॉफ कर्मियों ने चाय का ऑर्डर दिया था। ऐसे में चाय वाला बैंक के गेट पर पहुंचा, वहां हथियार बंद नकाबपोशों को देखा तो उसकी धूजणी छूट गई। घबराया हुआ टी-स्टॉल पहुंचा व ग्रामीणों को इस बारे में बताया। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस कर्मियों को सूचना दी।

Body:काउंटर पर रखे 15 लाख सहित लॉकर से कीमती सामान उठाया
घटना के दौरान बैंक में अधिकतर लोग कैश जमा करवाने के लिए पहुंचे थे। एक पेट्रोल पंप संचालक करीब 15 लाख रुपए लेकर पहुंचा था, काउंटर पर रुपए रखकर जमा करवाने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान नकाबपोश लुटेरे पहुंच गए। उन्होंने काउंटर पर रखें 15 लाख रुपए थैले में डाले। बाद में बैंककर्मियों से चाबी लेकर सारे लॉकर खंगाले व करीब 30 लाख रुपए लेकर कार लेकर भाग गए।

मोबाइल ने दी लोकेशन
घटना के दौरान पुलिस कर्मी तहसील पर चल रहे धरने पर थे, बैंक डकैती के बारे में पता चलने पर घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में सिद्धमुख थानाधिकारी ने धर्मसिंह ने एक ग्राहक की मोबाइल लोकेशन निकालकर ग्रामीणों के साथ पीछा करना शुरू कर दिया। थानाधिकारी की ओर से लुटेरों को रूकने का इशारा किया। लेकिन रफ्तार तेज कर ली। चेतावनी के तौर पर दो-तीन हवाई फायर किए तो नकाबपोश घबरा गए व गाड़ी रोक दी। इस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया। पकड़े गए युवकों को देखकर पुलिस कर्मी चौंक गए। लुटेरों ने बताया कि उनका एक साथी निर्माणाधीन मकान व दो स्कूल में छिपे हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर शेष रहे तीनों को दबोच लिया।

Conclusion:बाइट- तेजस्वी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक
पुलिस खोलेगी राज
गिरफ्तार किए गए डकैत हरियाणा के आदतन अपराधी बताए जा रहे है। पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन कर बैंक डकैती के साथ ही कई सनसनीखेज वारदात खोलने के प्रयास किये जायेंगे। डकैतों को पकड़ने में सहयोगी रहे ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.