ETV Bharat / state

रतनगढ़ में नहीं निकली गणगौर की सवारी, घरों में ही मनाया गया त्यौहार

चूरू के रतनगढ़ में 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव शुक्रवार को पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान कोरोना वायरस का असर इस पर्व पर भी देखने को मिला. इसके तहत जिले की सभी महिलाओं ने घरों में ही गणगौर की पूजा की. वहीं, नगर पालिका की ओर से प्रतिवर्ष निकलने वाली ईसर गणगौर की सवारी भी नहीं निकाली गई.

churu news, चूरू की खबर
रतनगढ़ में नहीं निकली गणगौर की सवारी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 8:59 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले में धुलण्डी से शुरू हुए 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव शुक्रवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ. इस दौरान कोरोना वायरस का असर लोक पर्व गणगौर पर भी देखने को मिला. इस पर्व पर नगर पालिका की ओर से प्रतिवर्ष भारी लवाजमे के साथ ईसर गणगौर की सवारी निकलती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे इस बार रद्द कर दिया गया.

इस दौरान पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार ने नगरपालिका भवन के कमरे में चार लोगों की उपस्थिति में ईसर गणगौर की पूजा-अर्चना की. इंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के तहत शहर में गणगौर की सवारी नहीं निकाली गई. लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि वे बाहर नहीं निकलकर अपने-अपने घरों में ही गणगौर की पूजा-अर्चना करें. इस अवसर पर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, युवा नेता विकास रिणवां, पालिकाकर्मी विनय बणसियां, कुन्दनमल स्वामी और सहायक अभियंता पूर्णिमा यादव उपस्थित रहे.

पढ़ें- गणगौर त्योहार: हाडो ले डूब्यों गणगौर, बूंदी राजपरिवार में आखिर क्यों पड़ी गणगौर की आंठ

वहीं, नवविवाहित महिलाओं ने घरों में ही रहकर गणगौर का पूजन किया और विसर्जन ईको फ्रेण्डली तर्ज पर एक बड़े पानी के टब में गणगौर को विसर्जित किया. इसके बाद मिट्टी के पानी को पेड़ों में डाल दिया गया. वहीं, कुछ गणगौर पूजने वाली नवविवाहिताओं ने आसपास के बन्द पड़े कुओं में भी विसर्जन किया.

रतनगढ़ (चूरू). जिले में धुलण्डी से शुरू हुए 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव शुक्रवार को पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ. इस दौरान कोरोना वायरस का असर लोक पर्व गणगौर पर भी देखने को मिला. इस पर्व पर नगर पालिका की ओर से प्रतिवर्ष भारी लवाजमे के साथ ईसर गणगौर की सवारी निकलती थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे इस बार रद्द कर दिया गया.

इस दौरान पालिकाध्यक्ष इंद्र कुमार ने नगरपालिका भवन के कमरे में चार लोगों की उपस्थिति में ईसर गणगौर की पूजा-अर्चना की. इंद्र कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के तहत शहर में गणगौर की सवारी नहीं निकाली गई. लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि वे बाहर नहीं निकलकर अपने-अपने घरों में ही गणगौर की पूजा-अर्चना करें. इस अवसर पर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, युवा नेता विकास रिणवां, पालिकाकर्मी विनय बणसियां, कुन्दनमल स्वामी और सहायक अभियंता पूर्णिमा यादव उपस्थित रहे.

पढ़ें- गणगौर त्योहार: हाडो ले डूब्यों गणगौर, बूंदी राजपरिवार में आखिर क्यों पड़ी गणगौर की आंठ

वहीं, नवविवाहित महिलाओं ने घरों में ही रहकर गणगौर का पूजन किया और विसर्जन ईको फ्रेण्डली तर्ज पर एक बड़े पानी के टब में गणगौर को विसर्जित किया. इसके बाद मिट्टी के पानी को पेड़ों में डाल दिया गया. वहीं, कुछ गणगौर पूजने वाली नवविवाहिताओं ने आसपास के बन्द पड़े कुओं में भी विसर्जन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.