चूरू. मोदी सरकार की ओर से कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने के बाद पूरे देश में चलाए जा रहे जन जागरण और संपर्क अभियान के तहत चूरू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने आए पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने अनुच्छेद- 370 की जड़ में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कश्मीर के शेख अब्दुल्ला के प्रेम जाल को बताया है.
देवनानी ने कहा कि महाराजा हरिसिंह ने कश्मीर रियासत का विलय भारत में कर दिया था लेकिन उसी दौरान पाकिस्तान की ओर से कबाइली आक्रमण हो गया. लेकिन अब्दुल्लाह के प्रेम जाल के कारण पंडित नेहरू यूएनओ में इस विषय को ले गए, जबकि भारतीय सेना ने कश्मीर का भारत मे विलय कर लिया था.
साथ ही देवनानी ने कहा कि कश्मीर से केंद्र की मोदी सरकार के ओर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कुछ पाकिस्तानी ताकतों और भारत के राजनीतिक दलों की ओर से इसको लेकर दुष्प्रचार किया गया है.
पढ़ेंः दिव्यांग ने विवेकानंद के विचारों को फैलाने के लिए कन्याकुमारी से शुरू की 18 हजार किमी. की यात्रा
वहीं भाजपा की ओर से अनुच्छेद 370 को लेकर देश के आम लोगों को इससे जुड़ी पूरी जानकारी सही-सही पहुंचे इसके लिए देश में जन जागरण और संपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत राष्ट्रीय नेतृत्व और केंद्र स्तर के नेता जहां संभाग स्तर पर लोगों से इसको लेकर चर्चा कर रहे है. वहीं प्रदेश में जिला स्तर पर राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए है.