चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय 'सरगम 2020' सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ. समारोह में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मान किया जाएगा.
समारोह के आखिरी दिन शनिवार को कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों और अतिथियों का मन मौह लिया. इस दौरान एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण और कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई.
पढ़ेंः तरनतारन : श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रॉली में धमाका, 2 की मौत, कई घायल
छात्र-छात्राओं ने किया एन्जॉय
सरगम 2020 सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने खूब एंजॉय किया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति और राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
समारोह में नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशाराम सैनी, कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया और छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
पढ़ेंः Special : एक मां की गुहार....बेटे को जंजीरों से आजाद करा दो 'सरकार'
स्वच्छता का पालन करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ली शपथ
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से स्वच्छता का पालन करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलवाई गई. दो दिन तक के छात्रसंघ के तत्वधान में चले सरगम सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया.