चूरू. अंचल के लोगों को एक बार फिर सूर्य की तपिश का सामना करना पड़ रहा है. यहां के तापमान में एक बार फिर लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिन तो दिन यहां, अब रातें भी असहज कटने लगी हैं. उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं. मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और मिनिमम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.
जिले में एक बार फिर से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. 26 और 27 मई को तापमान के अर्द्धशतक लगाने के बाद यहां के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई थी. करीब एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद भी यहां, के तापमान में 15 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में अब तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
पढ़ेंः राजस्थान में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
लगातार बढ़ते तापमान और उमस ने लोगों का जीना दुस्वार कर रखा है. दिन में तेज धूप और गर्म हवाएं जहां, प्रचंड गर्मी का एहसास करवा रही हैं. वहीं, रात के बढ़ते तापमान के चलते यहां, उमस ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. बढ़ते तापमान के चलते शहर के मुख्य चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है. जो लोग घरों से निकल रहे हैं वो, सूती कपड़े या फिर तौलिए से मुंह ढककर ही बाहर आ रहे हैं.