सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर में इस समय सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा है. गुरुवार को दिनभर बारिश हुई. वहीं शुक्रवार को भी रिमझिम बारिश से सर्दी का सितम बढ़ गया है. शहरवासी सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जला रहे हैं. वहीं सर्दी के चलते व्यापारी भी अपनी दुकानें देर से खोल रहे हैं.
बारिश से बढ़ी ठंड
गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर में सर्दी अचानक बढ़ गई, जिसके चलते लोग घरों में दुबके नजर आए. शुक्रवार को भी बारिश होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. सर्दी के चलते सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है.
वैसे ही चूरू जिला राजस्थान में सर्द होने के लिए मशहूर माना जाता है, क्योंकि यहां पर पारा जमाव बिंदु तक भी पहुंच जाता है. स्थानीय अर्जुन सैनी के मुताबिक सर्दी के चलते भारी परेशानी हो रही है. लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. स्थानीय व्यापारी आरिफ ने बताया, कि अचानक सर्दी बढ़ने से व्यापार पर भी काफी असर हुआ है. ठंड होने के कारण लोग दोपहर तक घर से नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते व्यापार पर असर देखा जा रहा है.