जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय में नशे के खिलाफ आंदोलन का आगाज हुआ. साल भर चलने वाले अभियान के तहत मंगलवार को 'दारू छोड़ो दूध पियो' अभियान की शुरुआत की गई. साथ ही प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी कैंपस को नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों को दूध पिलाया गया.
बीते दिनों शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने नशे के विरुद्ध प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी. अभिषेक चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जूनियर्स ने राजस्थान विश्वविद्यालय में इस अभियान का आगाज किया गया. नशे के खिलाफ शुरू किए गए इस आंदोलन को लेकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक चौधरी ने बताया कि आज के समय में यूथ के सामने नशा सबसे बड़ी समस्या है.
पढ़ें. राजस्थान विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई जाएंगी करपात्री महाराज की किताबें, पास होना होगा अनिवार्य
माता-पिता अपने बच्चों को जयपुर, जोधपुर जैसे बड़े शहरों में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन नशे के सौदागर इन बच्चों को ऐसी लत में डाल देते हैं, जिसकी वजह से उनका भविष्य खराब हो जाता है. उन्होंने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय का एक जागरूक छात्र होने के नाते युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक अभियान का आगाज किया है. संकल्प लिया है कि राजस्थान के सभी बड़े विश्वविद्यालय और कॉलेज में नशे के खिलाफ एक आंदोलन चलाएंगे. आगामी महीने में नुक्कड़ नाटक, खेलकूद की प्रतियोगिता और नशे से पीड़ित परिवारों के साथ छात्रों का संवाद कराया जाएगा, ताकि छात्रों में जागरूकता आए और वो नशे से दूर रहें.