ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी, 60% से ज्यादा होटल बुक, रिकॉर्ड टूरिस्च आने की संभावना - NEW YEAR CELEBRATION UDAIPUR

2025 के आगाज और पर्यटकों के लिए लेक सिटी उदयपुर ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार यहां रिकॉर्डतोड़ टूरिस्ट आने की संभावना है.

नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी,
नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी, (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 7:01 PM IST

उदयपुर : झीलों की खूबसूरती और अपनी ऐतिहासिक शान के लिए मशहूर उदयपुर अब क्रिसमस और 2025 के आगमन के जश्न की तैयारियों में जुटा हुआ है. देश-विदेश से सैलानी इस बार नए साल का स्वागत करने के लिए उदयपुर के होटलों और रिसॉर्ट्स में बुकिंग कर रहे हैं. होटल व्यवसायियों के अनुसार अब तक शहर के 60% से अधिक होटल बुक हो चुके हैं और दिसंबर के अंत तक सभी होटल फुल होने की संभावना है.

स्पेशल पैकेज और व्यवस्थाएं : होटल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल मनाने के लिए लेक सिटी उदयपुर पहुंचते हैं. इस बार रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने की संभावना है. उदयपुर में नए साल पर होटल रूम का किराया दो हजार रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक चल रहा है. इस बार मेहमानों के लिए होटल व्यवसायियों द्वारा विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें लंच, डिनर, नाइट पार्टी, राजस्थानी जायके और डीजे नाइट शामिल हैं. इस बार आने वाले पर्यटकों के लिए कैम्पिंग, कैम्प फायर, और विभिन्न न्यू ईयर सेलिब्रेशन इवेंट्स की भी तैयारी की गई है. राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. होटल व्यवसायियों ने इस बार दाल-बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजनों के स्वाद के साथ रंगारंग पार्टी और डीजे नाइट का इंतजाम किया है.

नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी (ETV Bharat Udaipur)

इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : झीलों की नगरी में दिवाली मनाने के लिए अभी से 50% से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक - World Tourism Day 2024

पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि इस बार नए साल के लिए आगाज के लिए ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से पर्यटक उदयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में उदयपुर पूरी तरह से तैयार है. नए साल के स्वागत के लिए लगातार इंक्वारी भी सामने आ रही हैं. बड़ी संख्या में विदेशी लोग भी उदयपुर घूमने की जानकारी ले रहे हैं, जिसमें खासकर अमेरिका, यूरोप और फ्रांस और अन्य कंट्री के लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस बार होटल व्यवसायियो ने नए साल की विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले उदयपुर को कई देशों के मैगजीन में बेस्ट सिटी का अवार्ड भी दिया गया है. ऐसे में उदयपुर की छवि दुनिया भर में विख्यात हुई है.

लेक सिटी उदयपुर
उदयपुर पहुंचे पर्यटकों के आंकड़े (ETV Bharat Udaipur)

नए साल के लिए पैकेज और मनोरंजन : होटल व्यवसायी ऊषा शर्मा ने बताया कि इस बार आने वाले मेहमानों के लिए लंच, डिनर और नाइट पार्टी का खास प्रबंध किया गया है। इसके अलावा पर्यटकों को फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो और मैजिक शो जैसे मनोरंजन के कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इन दिनों उदयपुर की झीलें पानी से लबालब भरी हुई हैं, जहां पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा शिल्पग्राम मेला भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस मेले में देश-विदेश की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- राजस्थानी रंग में रंगे देसी-विदेशी पर्यटक, लेक सिटी में मेले जैसा माहौल

बॉलीवुड की पसंदीदा जगह : उदयपुर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की भी पसंदीदा जगह है. हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. लेकसिटी में कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी यहां आयोजित हुई थी. इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी, रवीना टंडन, कंगना रनौत के भाई और कई अन्य प्रमुख हस्तियों की शादियां भी झीलों की नगरी में हो चुकी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह का भी फंक्शन यहां आयोजित हो चुका है. तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान के अलावा अन्य बड़े सितारों का पसंदीदा रहा है उदयपुर.

प्रमुख पर्यटन स्थल : उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, फतेहसागर और शिल्पग्राम शामिल हैं. धार्मिक स्थलों में एकलिंगजी मंदिर, जगदीश मंदिर, और अंबामाता मंदिर में भी पर्यटक दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार नए साल पर उदयपुर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। झीलों की नगरी अपने नैसर्गिक सौंदर्य और मेवाड़ी आतिथ्य से हर किसी का मन मोह लेगी.

उदयपुर : झीलों की खूबसूरती और अपनी ऐतिहासिक शान के लिए मशहूर उदयपुर अब क्रिसमस और 2025 के आगमन के जश्न की तैयारियों में जुटा हुआ है. देश-विदेश से सैलानी इस बार नए साल का स्वागत करने के लिए उदयपुर के होटलों और रिसॉर्ट्स में बुकिंग कर रहे हैं. होटल व्यवसायियों के अनुसार अब तक शहर के 60% से अधिक होटल बुक हो चुके हैं और दिसंबर के अंत तक सभी होटल फुल होने की संभावना है.

स्पेशल पैकेज और व्यवस्थाएं : होटल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल मनाने के लिए लेक सिटी उदयपुर पहुंचते हैं. इस बार रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने की संभावना है. उदयपुर में नए साल पर होटल रूम का किराया दो हजार रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक चल रहा है. इस बार मेहमानों के लिए होटल व्यवसायियों द्वारा विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें लंच, डिनर, नाइट पार्टी, राजस्थानी जायके और डीजे नाइट शामिल हैं. इस बार आने वाले पर्यटकों के लिए कैम्पिंग, कैम्प फायर, और विभिन्न न्यू ईयर सेलिब्रेशन इवेंट्स की भी तैयारी की गई है. राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. होटल व्यवसायियों ने इस बार दाल-बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजनों के स्वाद के साथ रंगारंग पार्टी और डीजे नाइट का इंतजाम किया है.

नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी (ETV Bharat Udaipur)

इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : झीलों की नगरी में दिवाली मनाने के लिए अभी से 50% से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक - World Tourism Day 2024

पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि इस बार नए साल के लिए आगाज के लिए ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर से पर्यटक उदयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में उदयपुर पूरी तरह से तैयार है. नए साल के स्वागत के लिए लगातार इंक्वारी भी सामने आ रही हैं. बड़ी संख्या में विदेशी लोग भी उदयपुर घूमने की जानकारी ले रहे हैं, जिसमें खासकर अमेरिका, यूरोप और फ्रांस और अन्य कंट्री के लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस बार होटल व्यवसायियो ने नए साल की विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले उदयपुर को कई देशों के मैगजीन में बेस्ट सिटी का अवार्ड भी दिया गया है. ऐसे में उदयपुर की छवि दुनिया भर में विख्यात हुई है.

लेक सिटी उदयपुर
उदयपुर पहुंचे पर्यटकों के आंकड़े (ETV Bharat Udaipur)

नए साल के लिए पैकेज और मनोरंजन : होटल व्यवसायी ऊषा शर्मा ने बताया कि इस बार आने वाले मेहमानों के लिए लंच, डिनर और नाइट पार्टी का खास प्रबंध किया गया है। इसके अलावा पर्यटकों को फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो और मैजिक शो जैसे मनोरंजन के कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इन दिनों उदयपुर की झीलें पानी से लबालब भरी हुई हैं, जहां पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा शिल्पग्राम मेला भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस मेले में देश-विदेश की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- राजस्थानी रंग में रंगे देसी-विदेशी पर्यटक, लेक सिटी में मेले जैसा माहौल

बॉलीवुड की पसंदीदा जगह : उदयपुर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की भी पसंदीदा जगह है. हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. लेकसिटी में कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी यहां आयोजित हुई थी. इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी, रवीना टंडन, कंगना रनौत के भाई और कई अन्य प्रमुख हस्तियों की शादियां भी झीलों की नगरी में हो चुकी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह का भी फंक्शन यहां आयोजित हो चुका है. तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान के अलावा अन्य बड़े सितारों का पसंदीदा रहा है उदयपुर.

प्रमुख पर्यटन स्थल : उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, फतेहसागर और शिल्पग्राम शामिल हैं. धार्मिक स्थलों में एकलिंगजी मंदिर, जगदीश मंदिर, और अंबामाता मंदिर में भी पर्यटक दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार नए साल पर उदयपुर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। झीलों की नगरी अपने नैसर्गिक सौंदर्य और मेवाड़ी आतिथ्य से हर किसी का मन मोह लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.