ETV Bharat / state

चूरू : रतनगढ़ में निलंबित कर्मचारी को बहाल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - rajasthan news

चूरू के रतनगढ़ में पिछले दिनों एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसके कारण विभाग के एक टेक्निकल हेल्पर कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया था. जिसकी बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को रतनगढ़ के समस्त तकनीकी कर्मचारियों ने जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधक निदेशक के नाम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

rajasthan news, churu news
तकनीकी कर्मचारी कर रहे निलंबित कर्मचारी को बहाल करने की मांग
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:46 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय विद्युत विभाग में टेक्निकल हेल्पर कर्मचारी के निलंबन को बहाल करवाने की मांग को लेकर रतनगढ़ के समस्त तकनीकी कर्मचारियों ने जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधक निदेशक के नाम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले दिनों कर्मचारी विनोद कुमार की करंट आने पर पोल से गिर जाने पर मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद रावताराम मेघवाल को शट डाउन नहीं करने का दोषी मानते हुए विभाग ने निलंबित कर दिया था.

विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि शट डाउन की जिम्मेदारी विभाग के जेईएन की होती है, रावताराम की कोई गलती नहीं थी. इसके लिए रावता राम मेघवाल को बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर उसे बहाल करने की मांग की. कर्मचारियों ने इसको एकतरफा कार्रवाई बताते हुए त्वरित बहाल करने की मांग की है.

पढ़ें- चूरू में दो बैंक कर्मचारी सहित 20 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 879

इस दौरान अधिशाषी अभियंता आर के मीणा ने उनकी मांग को आगे पहुंचाने और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. ज्ञापन देने वालों में नियामत खान, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार, सांवरलाल, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, नरेंद्र शर्मा, रामनिवास, सद्दाम हुसैन, राम गोपाल, प्रभु दयाल सहित दर्जनों तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे.

रतनगढ़ (चूरू). स्थानीय विद्युत विभाग में टेक्निकल हेल्पर कर्मचारी के निलंबन को बहाल करवाने की मांग को लेकर रतनगढ़ के समस्त तकनीकी कर्मचारियों ने जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधक निदेशक के नाम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले दिनों कर्मचारी विनोद कुमार की करंट आने पर पोल से गिर जाने पर मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद रावताराम मेघवाल को शट डाउन नहीं करने का दोषी मानते हुए विभाग ने निलंबित कर दिया था.

विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि शट डाउन की जिम्मेदारी विभाग के जेईएन की होती है, रावताराम की कोई गलती नहीं थी. इसके लिए रावता राम मेघवाल को बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर उसे बहाल करने की मांग की. कर्मचारियों ने इसको एकतरफा कार्रवाई बताते हुए त्वरित बहाल करने की मांग की है.

पढ़ें- चूरू में दो बैंक कर्मचारी सहित 20 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 879

इस दौरान अधिशाषी अभियंता आर के मीणा ने उनकी मांग को आगे पहुंचाने और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. ज्ञापन देने वालों में नियामत खान, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार, सांवरलाल, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, नरेंद्र शर्मा, रामनिवास, सद्दाम हुसैन, राम गोपाल, प्रभु दयाल सहित दर्जनों तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.