सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र में शिक्षक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के सैकड़ों शिक्षकों ने पुलिस थाने में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया व प्रदेश संयुक्त मंत्री याकूब खान ने बताया कि 19 मार्च 2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायला में पिछले 30 वर्षों से कार्यरत शिक्षक चेतनराम कड़ेला पर विद्यालय समय के पश्चात घात लगाकर गांव के ही ओमप्रकाश मेघवाल ने जानलेवा हमला किया. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ और अभी भी राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन है.
पढ़ें- विद्युत निगम का सहायक अभियंता 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
प्रदेश प्रतिनिधि रतिराम सारण और जिला कोषाध्यक्ष श्रीनाथ बरोड़ ने कहा कि आज दिनांक तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन पर संदेह पैदा करता है. जिला उपाध्यक्ष रणवीर सारण, जिला प्रचार मंत्री रतनलाल पांडिया ने कहा कि शिक्षक पर किया गया हमला शिक्षक समुदाय पर हमला है और इसे संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्रधानाचार्य अश्विनीकुमार पारीक ने कहा कि पूर्व में भी शिक्षा जगत के पुरोधाओं पर कई बार हमले हुए हैं, किंतु पुलिस विभाग की ओर से हमेशा उदासीन रवैया ही अपनाया गया है, जो न्याय संगत नहीं है. उपशाखा अध्यक्ष गौरीशंकर सिहाग और मंत्री अमरचंद सांडेला ने कहा कि अगर समय रहते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संगठन मजबूर होकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी.
इस अवसर पर डा.दिलीप चौधरी, गौरीशंकर बाना, रामप्रताप चाहर, श्रवणकुमार सहू, रामकुमार पांडर, महावीर सांडेला, भागीरथ मेव, शिवभगवान सिद्ध, भीमराज पाटोदिया, राजेश भाकर, गजानंद दईया, शंकरलाल मेघवाल, देवीलाल मीणा, ओमप्रकाश कड़ेला, आसाराम, टेकचंद, मुखराम सिद्ध, संपत जांगिड़, मूलचंद भाटिया, भंवरलाल, सत्यनारायण बरोड़, डूंगरमल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया.
पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
लोगों ने बताया कि सरदारशहर पुलिस से अपराधी बेलगाम हो गए है. अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है. पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जिसके कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है.