चूरू. जिले में दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासियों के होम क्वारंटाइन और संबंधित गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में नियमों का उल्लंघन करने पर अब उन्हें जिले के दूरस्थ स्थानों के क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जाएगा. इस संंबंध में कलेक्टर संदेश नायक ने उपखंड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिले में क्वारंटाइन केंद्रों से बाहर घूमने वाले और इन केंद्रों पर अव्यवस्था को बढ़ावा देने वालों लोगों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि, वो ग्रामीण स्तर की सतर्कता समितियों को सक्रिय रखे और सुनिश्चित करे की प्रत्येक गांव से सही रिपोर्ट आए.
इस के अलावा उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वे दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे. साथ ही जिले के क्वारंटाइन सेंटर पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का भी ध्यान रखें. अगर किसी परिवार को राशन की दिक्कत आ रही हो तो, मिड डे मील के अंतर्गत स्कूल में उपलब्ध खाधान्न का प्राथमिकता से उपयोग करें. वहीं, क्वारंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाए. जिले में क्वारंटाइन केंद्रों तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की जाए और दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए.