चूरू. जिले के गांव रिबिया में चुनावी नतीजे आने के बाद जीत के जश्न में मदहोश हुए कुछ लोगों की ओर से गांव में पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. यहां एक पक्ष द्वारा की गई पत्थरबाजी के जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थरबाजी की, जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए.
घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें अस्पताल के ही वार्ड में भर्ती कर दिया गया. भालेरी थाना पुलिस के अनुसार चुनावी नतीजे आने के बाद जब गांव रिबिया के कुछ लोगों ने जीत के जश्न में आतिशबाजी की तो गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें आतिशबाजी के लिए मना किया तो गुस्साए लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. साथ ही पत्थरबाजी की इस वारदात में घरों के बाहर खड़े वाहन भी चपेट में आए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
फिलहाल, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती गांव रिबिया की नाथी देवी के पर्चा बयान के आधार पर चार लोग नानूराम, शंकर, रणवीर सीताराम और रामेश्वरलाल के पर्चा बयान के आधार पर राजाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वंदना आर्य ने संभाला पदभार
चूरू की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख वंदना आर्य ने शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जिला प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां की मौजूदगी में आर्य ने कार्यभार ग्रहण कर कहा कि सबसे पहले मेरी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली, पानी की समस्याओं को दूर करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना रहेग. इस मौके पर सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि 22 महीने का कार्यकाल जो कांग्रेस सरकार का रहा वो बहुत निराशाजनक रहा.
कस्वां ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता से झूठे वायदे कर और लोगों को धोखे में रख कांग्रेस ने 22 महीने पहले वोट हासिल किए थे. उन्होंने कहा कि अब इन चुनावों में जनता ने गहलोत सरकार को करारा जवाब दिया है. आज हमने एक पढ़ी लिखी महिला को जिला प्रमुख के रूप में जिले को दिया है.