ETV Bharat / state

Stone Pelting in Churu: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 5 लोग घायल

चूरू के रतनगढ़ में रविवार देर रात सोशल मीडिया पर चैट और कमेंट को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हो गई. घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं.

Stone Pelting in Churu
सोशल मीडिया पर कमेंट पर बढ़ा विवाद
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:34 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट व चेतावनी के बाद एक ही परिवार के दो पक्षों में पिछले तीन-चार दिनों से चल रही तनातनी रविवार रात मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी की घटना में 10 वर्षीय बालक एवं महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा 13 लोगों को राउंडअप किया. घटना रतनगढ़ के वार्ड संख्या 11 में प्रकाश पाठशाला के पास की है. मामले में पप्पू निवारिया और मोहम्मद बशीर निवारिया के परिवार के बीच बच्चों की ओर से सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट के बाद पिछले तीन-चार दिनों से तनातनी चल रही थी. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को चैट के माध्यम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियां दे रहे थे.

पढ़ें. व्यापारी से बदमाशों ने की मारपीट, दुकान पर पत्थरबाजी...विरोध में मार्केट बन्द

रविवार देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए तथा गाली-गलौच करते हुए एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे. घटना में एक पक्ष की ओर से पप्पू निवारिया (45), नजमा बानो (30) और एक बालक इरफान (10) घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय मोहम्मद बशीर एवं 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर बशीर का उपचार चल रहा है. वहीं अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. घटना की सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और 11 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

रतनगढ़ (चूरू). सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट व चेतावनी के बाद एक ही परिवार के दो पक्षों में पिछले तीन-चार दिनों से चल रही तनातनी रविवार रात मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी की घटना में 10 वर्षीय बालक एवं महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

वहीं 55 वर्षीय व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा 13 लोगों को राउंडअप किया. घटना रतनगढ़ के वार्ड संख्या 11 में प्रकाश पाठशाला के पास की है. मामले में पप्पू निवारिया और मोहम्मद बशीर निवारिया के परिवार के बीच बच्चों की ओर से सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक चैट के बाद पिछले तीन-चार दिनों से तनातनी चल रही थी. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को चैट के माध्यम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकियां दे रहे थे.

पढ़ें. व्यापारी से बदमाशों ने की मारपीट, दुकान पर पत्थरबाजी...विरोध में मार्केट बन्द

रविवार देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए तथा गाली-गलौच करते हुए एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे. घटना में एक पक्ष की ओर से पप्पू निवारिया (45), नजमा बानो (30) और एक बालक इरफान (10) घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय मोहम्मद बशीर एवं 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन घायल हो गए. घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर बशीर का उपचार चल रहा है. वहीं अन्यों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. घटना की सूचना पर सीआई सुभाष बिजारणियां पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और 11 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.