ETV Bharat / state

SPECIAL: यहां पक्षियों के लिए बनाई गई है 9 मंजिला इमारत, 'फ्लैट' में रहते हैं 900 से ज्यादा परिंदे - चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट

राजस्थान के चूरू जिले के सालासर धाम में पक्षियों के लिए एक रंग-बिरंगी बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. इस इमारत में पक्षियों के रहने के लिए फ्लैट बने हुए हैं. पक्षियों के इस आशियाने को सालासर बालाजी गोशाला संस्थान ने बनवाया है. पढ़ें- विस्तृत रिपोर्ट...

राजस्थान समाचार, churu news, rajasthan news in hindi, flats for birds in Churu, special story of flats for birds, चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट
पक्षियों का आशियाना
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:41 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:48 PM IST

चूरू. अब तक आपने परिंदों का आशियाना पेड़ों पर या इंसानों के लिए बनाई गई इमारत के किसी कोने में ही देखा होगा. लेकिन राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा 'फ्लैट' है जो केवल पक्षियों के लिए बनाया गया है. ये सब सुनने में आपको थोड़ा अटपटा भी लगा होगा लेकिन यह सच है.

पक्षियों का आशियाना

राजस्थान के चूरू जिले के सालासर धाम में पक्षियों के लिए एक रंग-बिरंगी बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. इस इमारत में पक्षियों के रहने के लिए फ्लैट बने हुए हैं. पक्षियों के इस आशियाने को सालासर बालाजी गोशाला संस्थान ने बनवाया है.

राजस्थान समाचार, churu news, rajasthan news in hindi, flats for birds in Churu, special story of flats for birds, चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट
55 फीट की है यह 9 मंजिला इमारत

नौ मंजिल के पक्षी विहार में रह सकते हैं 900 पक्षी

9 मंजिल इस इमारत में करीब 900 पक्षी एक साथ रह सकते हैं. मतलब हर मंजिल में 100 पक्षियों के रहने की व्यवस्था. इस इमारत की ऊंचाई लगभग 55 फीट है. प्रत्येक मंजिल पर 4 फ्लोर और एक हॉल बना हुआ है. इसके अलावा इस इमारत में प्रवेश के लिए 144 दरवाजे भी बनाए गए हैं. इस लिहाज से हर मंजिल पर हुए 16 गेट.

यह भी पढ़ें- MOTHERS DAY: वृद्धाश्रम में अपनों की राह तकती रही ये बूढ़ी मां...

जैसा कि पूर्व में बताया गया कि इन फ्लैट्स का निर्माण सालासर धाम के पुजारी परिवार ने करवाया था. उन्होंने इसे 'पक्षी विहार' नाम दिया. पक्षियों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए आशियाने के पास ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है. यहां पक्षियों के लिए खाने की भरपूर व्यवस्था रहती है. यह पक्षी विहार गोलाकार है और इसे एल्युमिनियम की शीट से तैयार किया गया है.

राजस्थान समाचार, churu news, rajasthan news in hindi, flats for birds in Churu, special story of flats for birds, चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट
फ्लैट के अंदर की तस्वीर

इस इमारत की खास बात यह है कि इस ऊंचाई सड़क से पांच फीट ऊपर है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये पक्षी कुत्ते और बिल्लियों से सुरक्षित रह सके. इसके अलावा इस इमारत को इस प्रकार बनाया गया है कि इसमें रहने वाले पक्षियों को न तो सर्दी-गर्मी की मार झेलनी पड़े और न ही आंधी-तूफान से परेशान होना पड़े. इसका इमारत को डिजाइन ही इस प्रकार से किया गया है कि पक्षी हर लिहाज से सुरक्षित रह सकें.

जिलेभर में 1000 से ज्यादा घोसले

सालासर की बालाजी गोशाला संस्थान की ओर से जिले भर में जिला मुख्यालय, सालासर और अन्य स्थानों पर पेड़ों के ऊपर एक हजार से ज्यादा कृत्रिम घोसले भी लगाए गए हैं, ताकि पक्षी इन घोसलों में आराम से रह सके.

यह भी पढ़ें- सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव

गोशाला परिसर में भी है छोटा पक्षी विहार

एक छोटा पक्षी विहार गोशाला परिसर में भी है. हालांकि यह पक्षी विहार कागज के गत्तों और खाली कार्टन से बनाया गया है. इसमें भी सैकड़ों की संख्या में पक्षी रह रहे हैं. छोटे पक्षी विहार में ज्यादातर वे पक्षी हैं, जो घायल होकर आए है. यहां पर इनका इलाज भी किया जा रहा है और इनका ध्यान भी रखा जाता है. मोटे तौर पर कहा जाए तो ये पक्षी विहार इन पक्षियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

चूरू. अब तक आपने परिंदों का आशियाना पेड़ों पर या इंसानों के लिए बनाई गई इमारत के किसी कोने में ही देखा होगा. लेकिन राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा 'फ्लैट' है जो केवल पक्षियों के लिए बनाया गया है. ये सब सुनने में आपको थोड़ा अटपटा भी लगा होगा लेकिन यह सच है.

पक्षियों का आशियाना

राजस्थान के चूरू जिले के सालासर धाम में पक्षियों के लिए एक रंग-बिरंगी बहुमंजिला इमारत बनाई गई है. इस इमारत में पक्षियों के रहने के लिए फ्लैट बने हुए हैं. पक्षियों के इस आशियाने को सालासर बालाजी गोशाला संस्थान ने बनवाया है.

राजस्थान समाचार, churu news, rajasthan news in hindi, flats for birds in Churu, special story of flats for birds, चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट
55 फीट की है यह 9 मंजिला इमारत

नौ मंजिल के पक्षी विहार में रह सकते हैं 900 पक्षी

9 मंजिल इस इमारत में करीब 900 पक्षी एक साथ रह सकते हैं. मतलब हर मंजिल में 100 पक्षियों के रहने की व्यवस्था. इस इमारत की ऊंचाई लगभग 55 फीट है. प्रत्येक मंजिल पर 4 फ्लोर और एक हॉल बना हुआ है. इसके अलावा इस इमारत में प्रवेश के लिए 144 दरवाजे भी बनाए गए हैं. इस लिहाज से हर मंजिल पर हुए 16 गेट.

यह भी पढ़ें- MOTHERS DAY: वृद्धाश्रम में अपनों की राह तकती रही ये बूढ़ी मां...

जैसा कि पूर्व में बताया गया कि इन फ्लैट्स का निर्माण सालासर धाम के पुजारी परिवार ने करवाया था. उन्होंने इसे 'पक्षी विहार' नाम दिया. पक्षियों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए आशियाने के पास ही एक चुग्गा घर भी बनाया गया है. यहां पक्षियों के लिए खाने की भरपूर व्यवस्था रहती है. यह पक्षी विहार गोलाकार है और इसे एल्युमिनियम की शीट से तैयार किया गया है.

राजस्थान समाचार, churu news, rajasthan news in hindi, flats for birds in Churu, special story of flats for birds, चूरू पक्षियों के लिए फ्लैट
फ्लैट के अंदर की तस्वीर

इस इमारत की खास बात यह है कि इस ऊंचाई सड़क से पांच फीट ऊपर है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये पक्षी कुत्ते और बिल्लियों से सुरक्षित रह सके. इसके अलावा इस इमारत को इस प्रकार बनाया गया है कि इसमें रहने वाले पक्षियों को न तो सर्दी-गर्मी की मार झेलनी पड़े और न ही आंधी-तूफान से परेशान होना पड़े. इसका इमारत को डिजाइन ही इस प्रकार से किया गया है कि पक्षी हर लिहाज से सुरक्षित रह सकें.

जिलेभर में 1000 से ज्यादा घोसले

सालासर की बालाजी गोशाला संस्थान की ओर से जिले भर में जिला मुख्यालय, सालासर और अन्य स्थानों पर पेड़ों के ऊपर एक हजार से ज्यादा कृत्रिम घोसले भी लगाए गए हैं, ताकि पक्षी इन घोसलों में आराम से रह सके.

यह भी पढ़ें- सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव

गोशाला परिसर में भी है छोटा पक्षी विहार

एक छोटा पक्षी विहार गोशाला परिसर में भी है. हालांकि यह पक्षी विहार कागज के गत्तों और खाली कार्टन से बनाया गया है. इसमें भी सैकड़ों की संख्या में पक्षी रह रहे हैं. छोटे पक्षी विहार में ज्यादातर वे पक्षी हैं, जो घायल होकर आए है. यहां पर इनका इलाज भी किया जा रहा है और इनका ध्यान भी रखा जाता है. मोटे तौर पर कहा जाए तो ये पक्षी विहार इन पक्षियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

Last Updated : May 11, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.