चूरू. जिले में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा पुलिस और जनता के बीच की कड़ी का काम करें शांति समिति के सदस्य.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने समिति सदस्यों से बातचीत की और कहा कि पुलिस और जनता के बीच कड़ी का काम करें. मामलों को आपसी बातचीत और संवाद से सुलझाने का प्रयास करें और अपराधियों से निपटने में पुलिस-प्रशासन कि मदद करें.
बैठक में कलेक्टर नायक और एसपी चूरू ने सदस्यों से कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहों से बचें उनका काउंटर करें. लोगों के सामने सही तथ्य लाएं. जाति और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मैसेज फॉरवर्ड नहीं करें साथ ही कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसकी फोटो कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे. जिनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी.