ETV Bharat / state

साले की शादी में जीजा की जिद्द पड़ी भारी, बिन दुल्हन बैरंग लौटी बारात...पिता ने तुरंत करवाई दूसरे लड़के से शादी - Bride weded off to another man in Churu

साले की शादी हो और जीजा न नाचे, ये तो हो ही नहीं सकता. लेकिन राजस्थान के चूरू (Wedding procession returned without bride in Churu) में साले की शादी में जीजा इतने नाचे की आखिर में दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा.

Wedding procession returned without bride in Churu
चूरू में बिना दुल्हन के लौटी बारात
author img

By

Published : May 17, 2022, 2:04 PM IST

चूरू. चूरू में देरी से बारात आने पर लड़की पक्ष ने दुल्हन की शादी कहीं और करा दी. बारातियों (Wedding procession returned without bride in Churu) की करतूत देखकर दुल्हन ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया. दूल्हे पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है. मामला जिले के राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव का है. 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल पुत्र महावीर जाट बारात लेकर राजगढ़ के चेलाना बास पहुंचा था.

बारात दुल्हन के घर पहुंचते ही करीब 150 से अधिक बराती गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकने लगे. रात 9 बजे के करीब बारात दुल्हन के घर के लिए निकली थी. लेकिन डीजे की धुन और शराब के नशे में शराबी ऐसे डूबे कि रात 1 बजे तक नाचते रहे. दूल्हे और उसके दोस्तों ने ऐसी हुड़दंग मचाई कि दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए. रात को 2 बजे तक जब बारात घर नहीं पहुंची, तो इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए.

चूरू में जीजा ने साले की शादी में जमकर किया हुड़दंग

पढ़ें. राजस्थानः शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन बहनें, बोली-5 लाख की डिमांड पूरी नहीं हुई तो छोड़कर चले गए दूल्हे

बेरंग लौटी बारात: दुल्हन पक्ष ने जब बारातियों को हुड़दंग बंद करने को कहा तो लड़के का जीजा उनसे ही भिड़ गया. साले की शादी में जमकर नाचने का कहकर वो हुड़दंग करने लगा. शादी के मुहूर्त में 1:15 का वक्त फेरों का था जो निकल गया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला लिया. रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दी. जब बाराती रात को 2 बजे बारात लेकर पहुंचे तो, दुल्हन की शादी किसी और से हो चुकी थी. इसके बाद दूल्हे को बारात समेत लौटना पड़ा.

सोमवार को दुल्हा सुनील और उसके रिश्तेदारों ने राजगढ थाने में मामला दर्ज करवाया है. लड़की वालों का कहना है कि सात फेरों की रस्म में ही इतनी लापरवाही रही तो फिर आगे ये लोग क्या रिश्ता निभा पाएंगे. बहरहाल पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाइश की. जिसके बाद दोनो पक्षों ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर लिखित में शादी कैंसिल होने का पुलिस को लिखकर दिया.

चूरू. चूरू में देरी से बारात आने पर लड़की पक्ष ने दुल्हन की शादी कहीं और करा दी. बारातियों (Wedding procession returned without bride in Churu) की करतूत देखकर दुल्हन ने पूरी बारात को वापस लौटा दिया. दूल्हे पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है. मामला जिले के राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव का है. 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल पुत्र महावीर जाट बारात लेकर राजगढ़ के चेलाना बास पहुंचा था.

बारात दुल्हन के घर पहुंचते ही करीब 150 से अधिक बराती गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकने लगे. रात 9 बजे के करीब बारात दुल्हन के घर के लिए निकली थी. लेकिन डीजे की धुन और शराब के नशे में शराबी ऐसे डूबे कि रात 1 बजे तक नाचते रहे. दूल्हे और उसके दोस्तों ने ऐसी हुड़दंग मचाई कि दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए. रात को 2 बजे तक जब बारात घर नहीं पहुंची, तो इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए.

चूरू में जीजा ने साले की शादी में जमकर किया हुड़दंग

पढ़ें. राजस्थानः शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन बहनें, बोली-5 लाख की डिमांड पूरी नहीं हुई तो छोड़कर चले गए दूल्हे

बेरंग लौटी बारात: दुल्हन पक्ष ने जब बारातियों को हुड़दंग बंद करने को कहा तो लड़के का जीजा उनसे ही भिड़ गया. साले की शादी में जमकर नाचने का कहकर वो हुड़दंग करने लगा. शादी के मुहूर्त में 1:15 का वक्त फेरों का था जो निकल गया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला लिया. रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी किसी दूसरे लड़के से कर दी. जब बाराती रात को 2 बजे बारात लेकर पहुंचे तो, दुल्हन की शादी किसी और से हो चुकी थी. इसके बाद दूल्हे को बारात समेत लौटना पड़ा.

सोमवार को दुल्हा सुनील और उसके रिश्तेदारों ने राजगढ थाने में मामला दर्ज करवाया है. लड़की वालों का कहना है कि सात फेरों की रस्म में ही इतनी लापरवाही रही तो फिर आगे ये लोग क्या रिश्ता निभा पाएंगे. बहरहाल पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाइश की. जिसके बाद दोनो पक्षों ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर लिखित में शादी कैंसिल होने का पुलिस को लिखकर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.