चूरू. जिले में कोरोना से एक और मौत हुई है. जिले के तारानगर तहसील के वार्ड-9 की रहने वाली 29 साल की महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. उसका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से ये दूसरी मौत हुई है. इससे पहले सुजानगढ़ तहसील के एक युवक की भी कोरोना से मौत हुई थी. वहींं, गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट में जिले के 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें: जोधपुरः कोरोना से 2 मौत, पहली बार परिजनों को सौंपे गए शव, 29 नए मामले भी आए सामने
सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से ये दूसरी मौत है. इससे पहले सुजानगढ़ तहसील के अनखोल्या गांव के एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हुई थी. सीएमएचओ ने बताया कि दोनों ही मौतों में एक समान बात ये है कि दोनों ही पहले से अन्य बीमारी से ग्रसित थे. सीएमएचओ ने बताया कि महिला डायबिटीज और किडनी डिजीज से ग्रसित थी. उसे डायलिसिस के लिए 1 मई को जयपुर ले जाया गया था. जयपुर अस्पताल में दम तोड़ने वाली महिला का पति भी कोरोना पॉजिटिव है और उसका उपचार भी जयपुर में चल रहा है.
चूरू में 226 हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा
गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी अन्य राज्यों से जिले में आए थे. इन मरीजों में 11 सरदारशहर तहसील के रहने वाले हैं, वहीं एक रतनगढ़ और एक रतननगर से है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 226 हो गई है. वहीं, जिले में कोरोना के 44 एक्टिव मरीज हैं.