ETV Bharat / state

चूरू: पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना - चूरू में सतीश पूनिया

महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव पर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में चूरू पहुंचे सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत है, उन्हें अकबर की महानता दिखती है, महाराणा प्रताप की नहीं.

Satish Poonia Target Congress, satish punia Statement
पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:21 PM IST

चूरू. प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से स्कूली पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर किए गए बदलाव के बाद सियासत गरमाई हुई है. महाराणा प्रताप से जुड़ी ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी के पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद रविवार को चूरू पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है.

पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की फितरत है कि उनकी नजर में अकबर महान है, लेकिन महाराणा प्रताप की महानता उन्हें नजर नहीं आती. उन्होंने उदयपुर के एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के बाशिंदे जब महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने गए तो उन्हें परमिशन नहीं दी गई.

पढ़ें- चना खरीद बंद होने से होगा 2102 करोड़ का घाटा, किसान महापंचायत ने PM और CM को भेजा ज्ञापन

साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के दो दिन पहले ही राजीव गांधी की जयंती पर वहां बाकायदा सेलिब्रेशन किया गया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है कि महाराणा प्रताप को किताबों से हटाया जा रहा है, लेकिन लोगों के मन से नहीं हटाया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह सरकार की भूल है, इसलिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए. निश्चित रूप से पाठ्य पुस्तकों में समाज के गौरव को शामिल किया जाना चाहिए, जिनसे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सकती है.

चूरू. प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से स्कूली पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को लेकर किए गए बदलाव के बाद सियासत गरमाई हुई है. महाराणा प्रताप से जुड़ी ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी के पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद रविवार को चूरू पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है.

पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की फितरत है कि उनकी नजर में अकबर महान है, लेकिन महाराणा प्रताप की महानता उन्हें नजर नहीं आती. उन्होंने उदयपुर के एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के बाशिंदे जब महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने गए तो उन्हें परमिशन नहीं दी गई.

पढ़ें- चना खरीद बंद होने से होगा 2102 करोड़ का घाटा, किसान महापंचायत ने PM और CM को भेजा ज्ञापन

साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के दो दिन पहले ही राजीव गांधी की जयंती पर वहां बाकायदा सेलिब्रेशन किया गया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है कि महाराणा प्रताप को किताबों से हटाया जा रहा है, लेकिन लोगों के मन से नहीं हटाया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह सरकार की भूल है, इसलिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए. निश्चित रूप से पाठ्य पुस्तकों में समाज के गौरव को शामिल किया जाना चाहिए, जिनसे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.