चूरू. शुक्रवार को सर्व समाज की ओर से CAA और NRC के विरोध में विशाल पैदल मार्च निकाला गया. इस मार्च में शहर इमाम और सभापति पायल सैनी भी शामिल हुए. मुमताज अस्पताल से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाले गए इस पैदल मार्च में हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी. हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने, 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' के नारे लगाए.
पैदल मार्च में CAA और NRC को अस्वीकार्य बताते हुए लोगों के हाथों में तख्तियां देखी गई. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर शहरी इमाम और सभापति पायल सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि भारत में धर्म, संस्कृति और समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करने की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का खुला उल्लंघन है. यह अधिनियम संविधान प्रस्तावना का उल्लंघन है और हमारे संविधान की मूल संरचना के विरुद्ध है.
पढ़ें: चूरूः लकड़ी माफिया पर वन विभाग का शिकंजा, लकड़ी से भरे चार पिकअप और तीन ट्रैक्टर जब्त
ज्ञापन में बताया गया कि अगर यह कानून पूरे भारतवर्ष में लागू होता है तो हम लोकतांत्रिक माध्यम से अपना विरोध और आंदोलन चलाते रहेंगे. इसे लेकर शहर इमाम पीर सैय्यद अनवार नदीमुल कादरी ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों के लिए इससे बुरा दिन और क्या हो सकता है, जब उन्हें यहां की नागरिकता के लिए अपना प्रमाण देना पड़े. इसके अलावा सभापति पायल सैनी ने कहा कि इस बिल और एक्ट के तहत मुस्लिम कम्यूनिटी को अलग कर दिया गया है. बात दें कि पैदल मार्च में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और कलेक्ट्रेट परिसर में भी पुलिस और आरएसी के जवान तैनात रहे.