सरदारशहर (चूरू). शहर के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को पालिका के आगे जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने बताया कि सफाई कार्य पर लगे गैर वाल्मीकि कर्मचारियों को सफाई कार्य में नहीं लगाया जा रहा है. जिसके लिए कई बार ज्ञापन दिए गए है. जिसके कारण वाल्मीकि समाज में भारी रोष व्याप्त है. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है.
पढ़ेंः पहली बार रतनगढ़ पहुंची बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, साथ आए सांसद राहुल कस्वां का हुआ स्वागत
इस अवसर पर ईओ ने बताया, कि जो सफाई कर्मचारी अपने मौलिक कार्य को नहीं करते हैं, उनको निलंबित कर बीकानेर मुख्यालय पर भेजा गया है. शेष बचे कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे तो उनको भी निलंबित किया जाएगा.
इस अवसर पर जितेन्द्र जेदिया, राजू, श्रवण, हरिप्रसाद, कालूराम, नौरतन, राजकरण, पन्नालाल, संतोष देवी, माया, शारदा, लालचन्द, कमल कुमार सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.