सरदारशहर (चूरू): सरदारशहर पुलिस ने रविवार रात कार्रवाई करते हुए शिव मार्केट के पास जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिव मार्केट के पास एक गली में दबिश दी. तो वहां कुछ लोग रात में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए. जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस की अचानक से हुई छापेमार कार्रवाई से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस को देखकर सटोरी भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मनीष पुत्र रामनिवास सोनी, भवानी शंकर पुत्र मानक चंद सोनी, किशन पुत्र बनजी सोनी, जयप्रकाश पुत्र शंकरलाल सोनी, सुनील पुत्र ओम प्रकाश सोनी, सौरभ पुत्र पुरुषोत्तम अग्रवाल, राकेश पुत्र सीताराम सोनी, मुकेश पुत्र शंकरलाल सोनी, दीपक पुत्र आनंद सोनी और विशाल पुत्र राम कुमार सोनी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बहरोड़ में जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
वहीं अलवर के नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा के नेतृत्व में शाहजहांपुर के जोनायचा गांव में मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र फरार हो गया. नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा के मुताबिक भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहजहांपुर के जोनायचा गांव के एक फार्म हाउस पर हरियाणा और राजस्थान के कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर उनकी तरफ से कार्रवाई करते हुए जुआरी के फार्म हाउस पर दबिश दी थी.