ETV Bharat / state

सरदारशहर उपचुनाव: 295 बूथों पर मतदान शुरू...10 प्रत्याशी मैदान में - rajasthan hindi news

सरदारशहर उपचुनाव (sardarshahar byelection) में सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतगणना आठ दिसम्बर को पॉलीटेक्नीक कॉलेज में सम्पन्न होगी.

sardarshahar byelection
sardarshahar byelection
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:01 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 8:07 AM IST

सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर उपचुनाव के लिए आज मतदान (Sardarshahar by election voting today) शुरू हो गया है. शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद सीट रिक्त होने के चलते हो रहे इस उपचुनाव में दस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उपचुनाव में 152640 पुरुष और 1,36,939 महिला सहित कुल 2,89,579 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना आठ दिसम्बर को पॉलीटेक्नीक कॉलेज में सम्पन्न होगी.

जिला प्रशासन की माने तो सरदारशहर उपचुनाव (sardarshahar byelection) को लेकर कुल 38 सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा व आरएलपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को क्षेत्र में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा. वहीं पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई बडे दिग्गज नेता यहां पर दो बार चुनावी सभा भी कर चुके हैं. भाजपा की ओर से भी उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य नेता कमान संभाले हुए हैं. आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी क्षेत्र में जमकर प्रचार किया. उपचुनाव को लेकर कलेक्टर व एसपी ने सरदारशहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें. भाजपा के लिए आसान नहीं सरदारशहर, खल रही वसुंधरा राजे समेत स्टार प्रचारकों की गैरमौजूदगी

74 संवेदनशील बूथ
जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो सरदारशहर में 74 बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. यहां पर किसी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों सहित सशस्त्र सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी.

पढ़ें. Sardarshahar By Election: उपचुनावों में परम्परा बनेगी या टूटेगी इस पर नजर, क्या चलेगा कांग्रेस का Sympathy Card!

अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन क भी पालन कराया जाएगा. इसके लिए बूथों पर पर्याप्त दूरी पर गोले बनाए गए हैं. इसके अलावा वोट डालने से पहले मतदाता के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे. इसके साथ ही ईवीएम या वीवीपैट मशीन में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर अतिरिक्त मशीनों की व्यवस्था भी की गई है. शिकायत मिलने पर एक पार्टी तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे बदलने का काम करेगी. मतदान खत्म होने के बाद कार्मिकों को लाने और ले जाने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से बसें रहेंगी.

सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर उपचुनाव के लिए आज मतदान (Sardarshahar by election voting today) शुरू हो गया है. शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. पूर्व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद सीट रिक्त होने के चलते हो रहे इस उपचुनाव में दस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उपचुनाव में 152640 पुरुष और 1,36,939 महिला सहित कुल 2,89,579 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतगणना आठ दिसम्बर को पॉलीटेक्नीक कॉलेज में सम्पन्न होगी.

जिला प्रशासन की माने तो सरदारशहर उपचुनाव (sardarshahar byelection) को लेकर कुल 38 सौ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा व आरएलपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को क्षेत्र में जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा. वहीं पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई बडे दिग्गज नेता यहां पर दो बार चुनावी सभा भी कर चुके हैं. भाजपा की ओर से भी उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य नेता कमान संभाले हुए हैं. आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी क्षेत्र में जमकर प्रचार किया. उपचुनाव को लेकर कलेक्टर व एसपी ने सरदारशहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें. भाजपा के लिए आसान नहीं सरदारशहर, खल रही वसुंधरा राजे समेत स्टार प्रचारकों की गैरमौजूदगी

74 संवेदनशील बूथ
जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो सरदारशहर में 74 बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. यहां पर किसी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों सहित सशस्त्र सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इन संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी.

पढ़ें. Sardarshahar By Election: उपचुनावों में परम्परा बनेगी या टूटेगी इस पर नजर, क्या चलेगा कांग्रेस का Sympathy Card!

अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन क भी पालन कराया जाएगा. इसके लिए बूथों पर पर्याप्त दूरी पर गोले बनाए गए हैं. इसके अलावा वोट डालने से पहले मतदाता के हाथ सेनेटाइज कराए जाएंगे. इसके साथ ही ईवीएम या वीवीपैट मशीन में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर अतिरिक्त मशीनों की व्यवस्था भी की गई है. शिकायत मिलने पर एक पार्टी तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे बदलने का काम करेगी. मतदान खत्म होने के बाद कार्मिकों को लाने और ले जाने के लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से बसें रहेंगी.

Last Updated : Dec 5, 2022, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.