ETV Bharat / state

चूरू में 70 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी, आसमान में छाया धूल का गुब्बार

चूरू में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेतीली आंधी आई. जिसके आगोश में चूरू, सरदारशहर और रतनगढ़ क्षेत्र आए. जिससे सड़क पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया.

चूरू में आंधी. रेतीला गुब्बार, तेज आंधी,  चूरू न्यूज, churu news, storm in churu, storm news
शहर में छाया रेतीला गुब्बार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:45 PM IST

चूरू. अंचल में गुरुवार के दिन उत्तरी पश्चिमी दिशा से उठे रेतीली मिट्टी के गुब्बार ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आसमान में रेत का गुब्बार और अंधेरा छा गया.

उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी के बाद अंचल में दृश्यता शून्य दिखाई पड़ी. तो वहीं तेज रफ्तार के साथ आई रेतीली आंधी के बाद सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए. तो वहीं लाइटों के सहारे वाहनों को रेंगना पड़ा.

शहर में छाया रेतीला गुब्बार

आंधी के बाद जहां जिसे के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं मामूली बूंदाबांदी के बाद अंचल के लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया. उतर पश्चिमी दिशा से आई काली पीली इस आंधी ने सबसे पहले जिले की सरदारशहर तहसील को अपने आगोश में लिया. फिर उसके कुछ ही मिनटों के बाद यह रेतीली आंधी का गुब्बार चूरू और रतनगढ़ में देखा गया. अचानक से मौसम में हुए इस बदलाव के बाद पांच मिनट तक शहर में एक दम से अंधेरा छा गया.

पढ़ें- रेत के बवंडर में फंसा सीकर...देखते ही देखते दिन में छा गया अंधेरा

उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. आंधी की वजह से जहां चारों तरफ अंधेरा छा गया. जिससे रात का अहसास होने लगा. इसका असर मुख्य बाजारों पर भी पड़ा. लोगों के वाहनों के पहिए वहीं थम गए. अंधेरा इतना ज्यादा था कि कहीं रेत के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था. वहीं करीब 2 घंटे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए.

चूरू. अंचल में गुरुवार के दिन उत्तरी पश्चिमी दिशा से उठे रेतीली मिट्टी के गुब्बार ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आसमान में रेत का गुब्बार और अंधेरा छा गया.

उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी के बाद अंचल में दृश्यता शून्य दिखाई पड़ी. तो वहीं तेज रफ्तार के साथ आई रेतीली आंधी के बाद सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए. तो वहीं लाइटों के सहारे वाहनों को रेंगना पड़ा.

शहर में छाया रेतीला गुब्बार

आंधी के बाद जहां जिसे के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं मामूली बूंदाबांदी के बाद अंचल के लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया. उतर पश्चिमी दिशा से आई काली पीली इस आंधी ने सबसे पहले जिले की सरदारशहर तहसील को अपने आगोश में लिया. फिर उसके कुछ ही मिनटों के बाद यह रेतीली आंधी का गुब्बार चूरू और रतनगढ़ में देखा गया. अचानक से मौसम में हुए इस बदलाव के बाद पांच मिनट तक शहर में एक दम से अंधेरा छा गया.

पढ़ें- रेत के बवंडर में फंसा सीकर...देखते ही देखते दिन में छा गया अंधेरा

उत्तर पश्चिमी दिशा से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई इस रेतीले आंधी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. आंधी की वजह से जहां चारों तरफ अंधेरा छा गया. जिससे रात का अहसास होने लगा. इसका असर मुख्य बाजारों पर भी पड़ा. लोगों के वाहनों के पहिए वहीं थम गए. अंधेरा इतना ज्यादा था कि कहीं रेत के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था. वहीं करीब 2 घंटे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.