चूरू. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइनों की पालना करने को लेकर लगातार अपील की जा रही. लोगों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग लापरवाही कर रहे हैं. लोग सड़कों पर और सार्वजिनक स्थानों पर बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले छात्रों को जागरूक करने के लिए चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शुक्रवार को गांधीगिरी का रास्ता अपनाया गया.
कोरोना काल में बार-बार कोरोना एडवाइजरी की पालना करने की अपील करने के बावजूद जो छात्र इसका उलंघन कर रहे थे, उन पर पुष्प वर्षा की गई. उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर मास्क पहनाया गया. साथ ही उनसे गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई. वहीं एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स को कोविड-19 को लेकर जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने की शपथ दिलवाई गयी.
ये पढ़ें: 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र
एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर शांतनु डाबी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की ओर से चलाए गए 'नो मास्क नो एंट्री' जागरूकता पखवाड़े के तहत किया गया. महाविद्यालय में बिना मास्क अथवा फेस कवर के आने वाले परीक्षार्थियों को एनएसएस स्वयं सेवकों, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट, रोवर रेंजर्स ने गुलाब का फूल देकर व पुष्प वर्षा कर संदेश का प्रयास किया गया. इस दौरान लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप पुनिया ने भी बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों के मास्क पहनाए. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और अपने साथ दूसरे ल को भी कोरोना से बचाने के प्रति जागरूक किया.