चूरू. जिले के NH52 पर मंगलवार को एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. बता दें कि NH52 पर पिकअप और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.
बता दें कि मंगलवार को NH52 पर पिकअप और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी वाहन की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ताऊ को 3 साल की सजा, 70 हजार का जुर्माना
वहीं मृतक युवक की पहचान ढ़ाढ़र निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है जो खेती का कार्य करता था और आज भी खेती का कोई सामान खरीदने शहर आ रहा था. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.