चूरू. जिले के एनएच-52 पर शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद 104 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ, जब यह परिवार कार से बीकानेर जा रहा था. दूधवाखारा थाना के पास एनएच-52 पर राजगढ़ की ओर से आ रही इस कार को चूरू की तरफ जा रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घायल हुए लोगों में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें : राहत की खबरः परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश...अब इस तारीख तक मान्य होंगे एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस
घायल हुए लोग हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. जो कि कार से बीकानेर जा रहे थे. सभी घायलों को दूधवाखारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. दूधवाखारा थाना पुलिस ने ट्रोले को सीज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.