रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में शनिवार देर शाम सालासर मार्ग पर मारुति वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है. जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया है. वहीं घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ेंः जनता कर्फ्यू के तहत 2 दिन बंद रहेंगे जयपुर के बाजार
जानकारी अनुसार गांव तोलियासर निवासी रामनिवास, नानूराम और राकेश गोदारा बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान गांव सांगासर के पास सामने से आ रही मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे 20 वर्षीय राकेश गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई और रामनिवास और नानूराम घायल हो गए. दोनों घायलों का रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है. वहीं चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.