चूरू. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकत में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जहां पूरा देश सकते में है कि ना जाने और कितने लोग कोरोना संक्रमित होंगे. हर रोज आ रही जमात से जुड़े लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देशवासियों की चिंता बढ़ा रही है. चूरू में भी अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात के ही लोग हैं, जो निजामुद्दीन जलसे में शामिल होकर लौटे थे.
निजामुद्दीन जलसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी छिपाई जाने को देशद्रोह करार दिया है. राठौड़ ने तबलीगी जमात के लोगों से अपील भी की है कि वह लोग जो इस जलसे में शामिल हुए थे, अब वह सभी आगे आकर अपनी जांच कराएं ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि तबलीगी जमात के उस मरकज के अंदर जिस प्रकार सम्मेलन किया गया, धार्मिक प्रवचन किए गए और उसके बाद इस बात को छुपाया गया कि कोरोना से संक्रमित लोग वहां हैं. मैं समझता हूं कि यह एक तरह से देशद्रोह का काम हुआ है.
यह भी पढ़ें- लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री
राठौड़ ने कहा कि मेरी अपील है उन सभी लोगों से कि हम अपने धर्म का आचरण करें. यह बिलकुल सही बात है यह संवैधानिक अधिकार है, परंतु जो कोई व्यक्ति इस सम्मेलन में गया है इस धार्मिक कार्यक्रम में गया है. वह आगे आकर अपना परीक्षण करवाएं ताकि लोग कोरोना महामारी से बच सके.