चूरू. जिले की हॉट सीट बने तारानगर विधानसभा सीट में उस समय माहौल गरमा गया, जब कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया ने अपने फेसबुक अकाउट से पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में शराब और पैसे हैं, सभी वहां पहुंचे. इसके चलते बड़ी संख्या में भाजपा-कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मौके पर आ गए और आमने-सामने हो गए.
कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम संदीप चौधरी, डीएसपी जयप्रकाश, तारानगर थाना अधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल मौके पर भारी पुलिस व सीआईएफ के जवानों के साथ पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण करने में प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, तो सीआईएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तीतर बितर किया. वहीं मौके पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आक्रोश व्यक्त किया.
राठौड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनाव प्रभारी सुशील सरावगी को कांग्रेस प्रत्याशी के गुंडा तत्वों द्वारा रोक कर उनको जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण का प्रयास किया गया है. घटना के बाद फैक्ट्री की अधिकारियों के द्वारा जांच की गई. जांच के बाद तारानगर एसडीएम संदीप चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री में ऐसा कुछ नहीं मिला है. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही पोस्ट को अफवाह बताया है.
बता दें कि तारानगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा की तरफ से जबकि कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र बुडानिया चुनावी मैदान में हैं. दो दिग्गज आमने-सामने होने के कारण यहां पिछले दो दिनों से लगातार अफवाहों का दौर जारी है.