चूरूः चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर सोमवार को जिले में अवैध मादक तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सांडवा थाना पुलिस ने अवैध नकली जहरीली शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब और अवैध जहरीली शराब बनाने के उपकरण जब्त किए हैं.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर सांडवा थाना की रोही में हुई खेत में इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को 75 कार्टन अवैध नकली जहरीली शराब से भरे मिले. भारी मात्रा में स्प्रिट से अवैध नकली जहरीली शराब बनाने के काम आने वाले एक कैंपर गाड़ी, खाली पव्वे, पव्वो के लेवल, सील करने की मशीन, कार्टून गोंद, नकली शराब बनाने के उपकरण भारी मात्रा में मिले हैं.
पढ़ेः चूरू के सुजानगढ़ में छह युवक खदान में डूबे, 1 की मौत...रेस्क्यू जारी
आरोपी खेत मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धारा 420 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. खेत मे मिली अवैध नकली जहरीली शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.