चूरू. कांग्रेस कार्यकर्ताओं व रफीक मंडेलिया के समर्थकों ने चूरू पहुंचने पर मंडेलिया का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चूरू में कोई मोदी फैक्टर काम नहीं करेगा, यहां पर राहुल फैक्टर काम करेगा.हम राष्ट्रीय मुद्दे नहीं स्थानीय मुद्दों पर यहां चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.चूरू में रोजगार उद्योग रेल पानी और सड़क जैसी मूलभूत जरूरतें भी अभी नहीं है, यही चुनाव में मुद्दे होंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और मोदी फैक्टर नहीं चलेगा.
वर्तमान सांसद राहुल कास्वां के पिता रामसिंह कास्वां से लोकसभा का चुनाव हार चुके, और 3 महीने पहले चूरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ के सामने चुनाव हार चुके मंडेलिया को कांग्रेस ने टिकट दिया है.मंडेलिया ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नेउन पर भरोसा किया है, और उन्हें जनता पर भरोसा है की वे चुनाव जरूर जीतेंगे. मंडेलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केवल गरीबों के बैंकों में खाते खुलवाए हैं, उनके खातों में पैसे नहीं डलवाएराहुल गांधी हर गरीब को सालाना ₹72000 देंगे.