ETV Bharat / state

Protest on highway: सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई है. जनता ने शहर के बाजार बंद रख कर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध व्यक्त किया.

Protest against Sujangarh not declared district
सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:02 PM IST

सुजानगढ़ को जिला घोषित नहीं करने से नाराजगी

सुजानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से आक्रोशित जनता ने बाजार बंद रख कर एवं बोबासर पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. जनहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर टायर जला कर नारेबाजी की.

प्रदर्शन को देखते हुए चूरू से महिला सेल के एएसपी देवानन्द, सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, बीदासर डीएसपी प्रह्लाद राय, सरदारशहर नरेंद्र शर्मा के साथ ही सुजानगढ़ कोतवाली, सुजानगढ़ सदर, छापर, बीदासर, सांडवा सहित आरएसी के जवानों की तैनाती के साथ ही बीकानेर से जाप्ता लगाया गया है. मोर्चा के एड रामकुमार मेघवाल, गुरुदेव गोदारा, रामनारायण रुलानिया, एड बनवारी बिजारणियां, सिराज खान, सहित हजारों की संख्या में लोग हाइवे जाम में डटे रहे. इससे पहले जिला नहीं बनने से आहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

पढ़ें: भिवाड़ी या तिजारा को नहीं बनाया जिला, तो विधायक संदीप यादव ने RSRIBD से दिया इस्तीफा

आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त बाजार पूर्णतया बंद रहे. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक मनोज मेघवाल के खिलाफ विरोध व्यक्त किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. इस अवसर पर मनोज पारीक, नरेंद्र गुर्जर, हिमांशु भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे. ज्ञात रहे कि विगत 422 दिनों से जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना व ज्ञापन दिया जा रहा है. सनद रहे कि विधायक मनोज मेघवाल ने विधानसभा में भी सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को मजबूती के साथ रखा था. आपको बता दें कि आजादी से पहले बीकानेर रियासत के समय सुजानगढ़ जिला था.

सुजानगढ़ को जिला घोषित नहीं करने से नाराजगी

सुजानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने से आक्रोशित जनता ने बाजार बंद रख कर एवं बोबासर पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. जनहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर टायर जला कर नारेबाजी की.

प्रदर्शन को देखते हुए चूरू से महिला सेल के एएसपी देवानन्द, सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, बीदासर डीएसपी प्रह्लाद राय, सरदारशहर नरेंद्र शर्मा के साथ ही सुजानगढ़ कोतवाली, सुजानगढ़ सदर, छापर, बीदासर, सांडवा सहित आरएसी के जवानों की तैनाती के साथ ही बीकानेर से जाप्ता लगाया गया है. मोर्चा के एड रामकुमार मेघवाल, गुरुदेव गोदारा, रामनारायण रुलानिया, एड बनवारी बिजारणियां, सिराज खान, सहित हजारों की संख्या में लोग हाइवे जाम में डटे रहे. इससे पहले जिला नहीं बनने से आहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

पढ़ें: भिवाड़ी या तिजारा को नहीं बनाया जिला, तो विधायक संदीप यादव ने RSRIBD से दिया इस्तीफा

आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त बाजार पूर्णतया बंद रहे. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक मनोज मेघवाल के खिलाफ विरोध व्यक्त किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. इस अवसर पर मनोज पारीक, नरेंद्र गुर्जर, हिमांशु भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे. ज्ञात रहे कि विगत 422 दिनों से जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना व ज्ञापन दिया जा रहा है. सनद रहे कि विधायक मनोज मेघवाल ने विधानसभा में भी सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को मजबूती के साथ रखा था. आपको बता दें कि आजादी से पहले बीकानेर रियासत के समय सुजानगढ़ जिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.