चूरू. राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस पर सोमवार को चूरू की पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया. वहीं, कार्यक्रम में उनके परिजनों का पुलिस अधीक्षक ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पुलिस लाइन में अब शहीद स्मृति वन भी विकसित होगा.
बता दें कि आज से 60 वर्ष पूर्व 1959 में लद्दाख में हुए शहीद पुलिसकर्मियों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर सोमवार को चूरू के पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम आयोजित हुए. इस मौके पर पुलिसकर्मियों की ओर से परेड का आयोजन किया गया और हवाई फायर कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने चूरू पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और उनके साथ पौधारोपण किया.
अमर शहीद वन होगा विकसित...
सोमवार को हुए शहीद दिवस पर इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन मैदान में अमर शहीद स्मृति वन की नींव रखी गई. जहां पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ पौधारोपण किया. भविष्य में पुलिस लाइन मैदान की इस जगह को अमर शहीद वन के नाम से विकसित किया जाएगा.
पुलिस लाइन में बनेगा शहीद स्मारक...
वहीं, इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पुलिस शहीद स्मारक है. चूरू की पुलिस लाइन में भी हम पुलिस शहीद स्मारक बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इस संबंध में हम जिला कलेक्टर से बातचीत करेंगे.