चूरू. शहर के एक 60 वर्षीय पुजारी पर मंदिर में आई 65 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार पूरा मामला शहर की पुनिया कालोनी का है.
जहां पर मंदिर आई महिला ने पुजारी पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया.
पढे़ं : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
बता दें कि 65 वर्षीय महिला ने लोगों के साथ जाकर महिला थाने में पुजारी के खिलाफ मामा दर्ज करवाय. जिसके बाद महिला थाना पुलिस मंदिर पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है.