चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान राठौड़ ने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने राजस्थान स्टेट हाईवे पर फिर से टोल टैक्स को शुरू कर दिया है, जो जन विरोधी है.
राठौड़ ने कहा कि इस टैक्स के फिर से शुरू होने से जनता पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ेगा. कांग्रेस को इस फैसले का खामियाजा नवम्बर में होने वाले नगर निकाय के चुनावों में भुगतना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि जनहित का कोई फैसला सरकार की ओर से केवल इसलिए बदल देना, कि यह पूर्ववर्ती सरकार की ओर से लिया गया है तो यह गलत है.
बता दें की पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री किया था. इससे राज्य के स्टेट हाईवे से गुजरने वाले निजी वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जा रहा था. अब कांग्रेस सरकार ने फिर से टोल टैक्स शुरू कर दिया है. वहीं राठौड़ का कहना है कि वसुंधरा सरकार ने जनता के हित में यह फैसला लिया था, ताकि टोल प्लाजा के आस-पास के लोगों को इस टैक्स से राहत मिल सके. लेकिन सरकार ने फिर यह टैक्स शुरू कर जनता के हितों के खिलाफ काम किया है.