सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसके बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. पत्थरबाजी की जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे.
दरअसल सोमवार की देर रात दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हुई थी. जिसमें 10 लोग घायल हो गए. वहीं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. एक होटल के पास हुई पत्थरबाजी को लेकर दोनों ही पक्ष एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं. साथ ही घटना को लेकर अलग-अलग कारण भी बता रहे हैं.
पढ़ेंः मौसम अपडेट : राजस्थान में बर्फीली हवाओं से टूटे सर्दी के रिकॉर्ड, कई जिलों में पारा माइनस में दर्ज
दोनों पक्षों की ओर से की गई पत्थरबाजी से पूरी सड़क पत्थरों से पट गई है. इतना ही पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी और होटल मालिक की दो गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए.
घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, उपाधीक्षक नरेंद्र शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस कैलाश कंवर, सीआई किशन सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पंहुचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
पुलिस अधिकारियों की ओर से दोनों पक्षों से समझाइश की गई. पत्थरबाजी की घटना में दोनों पक्षों के 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.