चूरू. 'सावधान' अगर आप लॉकडाउन और कर्फ़्यू के दौरान घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो, अपना इरादा बदल लें. अब अगर आप लॉकडाउन का उलंघन कर बाहर निकलते हैं तो, आपका वाहन सीज हो सकता है. साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है. इतना ही नहीं लॉकडाउन का उलंघन करने पर आपके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है. 24 घन्टे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू पुलिस ने भी सख्त रुख्त अख्तियार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने सोमवार को इस दौरान कई वाहनों को सीज किया तो कईयों के चालान भी काटे है.
ये पढ़ेंः जयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
जिला मुख्यालय पर शनिवार को दिव्यांग युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिए गए उसके परिजनों के सैम्पल की रिपोर्ट भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी. युवक के माता पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके में संकमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के इसी खौफ को देखते हुए शहर में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.
ये पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा
ड्रोन की सहायता से भी आसमान से शहर की निगरानी रखी जा रही है. वहीं खुद चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम सड़को पर उत्तर पुलिस नाको पर तैनात जवानों से हालातो की जानकारी ले रही है और लोगों को सख्त हिदायत दे रही है कि वे अपने घरों से ना निकले. यहां पुलिस की सख्ती इस कदर है की सीज किए वाहनों को भी पुलिस अभी छोड़ने के मूड में नहीं है. हालात सामान्य होने पर ही वाहन मालिक अपने वाहनों को छुड़वा सकेंगे.
सोशल मीडिया पर जहर उगलने वाले दर्जनों हो चुके गिरफ्तार
वहीं लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और जहर उगलने वाले ऐसे दर्जनों लोगों को चिन्हित कर चूरू पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. साइबर सैल भी ऐसे लोगो की निगरानी कर रही है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस मुस्तेद
लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू और लॉकडाउन का उलंघन कर सड़को पर घूमने वाले दर्जनों वाहनों को पुलिस सीज कर चुकी है. दर्जनों वाहन सीज कर 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर चुकी है.