चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुई जिला मुख्यालय पर एक हवेली में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लाखों की चोरी की गई चांदी को बरामद किया गया है. इस दौरान वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. रींगस निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 28 दिसंबर की रात को शहर की सुराणा गार्डन हवेली में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 52 चांदी के सिक्कों और एक चांदी की शिली पर हाथ साफ किया था, जिसकी कीमत लाखों में थी.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि आरोपियों ने शहर की सुराणा गार्डन हवेली में 28 दिसंबर की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका मामला हवेली के चौकीदार ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की और सीसीटीवी कैमरों की मदद लेते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर जमकर बरसे चांदना, कहा- किसानों पर जबरदस्ती थोपे जा रहे कृषि कानून
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि रींगस निवासी सुरेश गुजराती को गिरफ्तार कर उसे न्यालय में पेश किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पता किया जा रहा है कि आरोपी ने कहा कहा कि अबतक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.